
इस साल पेश होने वाले आईफोन डिवाइस के मोस्ट प्रीमियम वेरिएंट में आईफोन 4 की तरह हो सकता है ग्लास डिजाइन।
एप्पल इस साल अपने तीन नए आईफोन के मॉडल को पेश कर सकता है। साल 2017 में कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च हुए 10 साल पुरे हो गए हैं। साल 2007 में पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किया था। पिछले साल कंपनी ने आईफोन 7 के दो नए मॉडल पेश किए थे। वहीं, उम्मीद है कि कंपनी इसी को आगे बढ़ाते हुए आईफोन 8 को इस साल पेश कर सकती है। जो कि मोस्ट प्रीमियम वेरिएंट में से एक होगा। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 8 में ग्लास और स्टील चैसिस होगा, जबकि बाकि के दो मॉडल में पुराना एल्यूमीनियम अलोए चैसिस का उपयोग किया जा सकता है।
बता दें कि जिस आईफोन की दुनिया दीवानी है, इसे दुनिया के सामने पहली बार साल 2007 में स्टीव जाब्स ने पेश किया था। साल 2007 में स्टीव जॉब्स ने इस बात से पर्दा उठाया और एपल का पहला आईफोन 2जी (फर्स्ट जनरेशन) होगा। इसके बाद इसकी बिक्री 29 जून 2007 से शुरू हुई थी। वहीं, 2017 में 10 साल होने के उपलक्ष्य में इस बात की अफवाह है कि एप्पल अपने नई आईफोन में ग्लास सेंडविंच डिजाइन को पेश कर सकती है, जैसा कि आईफोन 4 में देखने को मिला था।
इसे भी देखें: जानें आॅनलाइन सुरक्षित रहने के आसान तरीके
DigiTimes की रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 8 ऐसा अकेला मॉडल होगा, जिसमें यूनिबॉडी क्राफ्टिड, स्टेनलैस स्टील मैटल फ्रेम के साथ पेश किया जा सकता है। स्टेनलैस स्टील को ग्लास चैसिस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। अन्य जानकारी के अनुसार फॉक्सकॉन ने आईफोन में वायरलेस सपोर्ट के लिए जरूरी कंपोनेंट बनाने भी शुरू कर दिए हैं। निक्की एशियन रिव्यू की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 8 में उपयोग होने वाली वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा सिर्फ प्रीमियम वेरिेएंट के लिए एक्सक्लूसिव हो सकती है।
वहीं, हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार एप्पल 5-इंच मॉडल पर कार्य कर रहा है जिसमें वायरलैस चार्जिंग क्षमता उपलब्ध होगी। ताइवान के विश्वसनीय सूत्र जापानी ब्लॉग Macotacara की रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार ग्लास बैक और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट केवल 5-इंच मॉडल में ही उपलब्ध होगा।
इसे भी देखें: मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस की स्पसेफिकेशन हुईं लीक, जानें इसके बारे में सबकुछ
कुछ समय पहले सामने आईफोन जानकारियों के अनुसार एप्पल आईफोन 8 तीन मॉडल 4.7-इंच, 5-इंच और 5.5-इंच में लॉन्च होगा और तीनों ही मॉडल में चायरलैस तकनीक उपलब्ध होगी। जो कि आईफोन 8, आईफोन 8एस और आईफोन 8 प्लस हो सकते हैं। किंतु नई जानकारी के अनुसार केवल 5-इंच मॉडल में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट का उपयोग किया जाएगा।
इसे भी देखें: लेईको ले2 के गोल्ड कलर वेरिएंट की पहली सेल आज
कुछ दिनों पहले सामने आई केजीआई की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले आईफोन 8 और कंपनी ने तीनों नए आईफोन में वायरलैस चार्जिंस फीचर उपलब्ध होगा। लेकिन यह सुविधा प्रीमियम ओएलईडी डिवाइस पर उपलब्ध होगी। यह 3डी सेंसर पर कार्य करेगा। Ming Chi Kuo का कहना है कि वायरलैस चार्जिंग कंपोनेंट डिवाइस को भीतर से काफी गर्म कर देते हैं और ऐसे में नई graphite layer 3डी टच सेंसर को गर्म होने से बचाएगी। यह graphite sheet सेंसर फिल्म को आंतरिक तौर पर लेमिनेट कर गर्म होने से बचाती है। रिपोर्ट के अनुसार नए आईफोन में ग्लास केसिंग का उपयोग किया जाएगा जो कि एल्यूमीनियम की तुलना में आंतरिक तापमान को कम करती है।