Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

कॉल ड्रॉप की जांच के लिए ऑपरेटरों के सहयोग से परीक्षण अभियान जल्द : ट्राई

$
0
0
2nd Asian Beach Games - Day 9: Triathlon

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा है कि देश में विभिन्न स्थानों पर कॉल ड्रॉप और सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए ऑपरेटरों के सहयोग से जल्द परीक्षण अभियान चलाया जाएगा।


भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा है कि देश में विभिन्न स्थानों पर कॉल ड्रॉप और सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए ऑपरेटरों के सहयोग से जल्द परीक्षण अभियान चलाया जाएगा। यह परीक्षण जयपुर, हैदराबाद और बेंगलुर सहित ट्राई के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के आसपास मार्च तक चलाया जाएगा।

ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ऑपरेटर सहयोग वाले परीक्षण अभियान में ऑपरेटर खुद परीक्षण अभियान चलाते हैं। ट्राई उसमें भागीदारी और उसकी निगरानी करता है। वे जल्द इसे विभिन्न स्थानों पर शुरू करेंगे।’’

इसे भी देखें: व्हाट्सएप के अलावा ये एप्लिकेशन भी हैं मैसेजिंग के लिए बेहतर आॅप्शन

ऑपरेटरों के सहयोग से परीक्षण ट्राई की ओर से नई अवधारणा है। इसमें ऑपरेटरों के उपकरण और लागत का इस्तेमाल होता है। नियामक निगरानी का नियमन करता है और समूची प्रक्रिया पर नजर रखता है।

इसे भी देखें: नेक्सस 5एक्स और नेक्सस 6पी में जल्द उपलब्ध हो सकता है गूगल असिस्टेंट

शर्मा ने कहा, ‘‘ट्राई ऑपरेटरों के साथ भागीदारी कर रहा है जिससे सेवाओं की गुणवत्ता परखी जा सके। हमारे पांच क्षेत्रीय कार्यालय हैं और हमने ऑपरेटरों से परीक्षण अभियान चलाने को कहा है। हमारे क्षेत्रीय अधिकारी बताएंगे कि किस शहर, किस सड़क, किस स्थान पर यह कब किया जाना है।’’


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles