Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

अब ओला एप से प्राप्त करें वनप्लस 2 इंवाइट

$
0
0
oneplus 2 in ola

अब यदि आपको वनप्लस 2 खरीदना है और इंवाइट मिलने में समय लग रहा है तो अपने स्मार्टफोन में ओला एप डाउनलोड करें। जिसके बाद आप एप के माध्यम से वनप्लस 2 का इंवाइट प्राप्त कर सकते हैं।

ओला का कहना है कि वनप्लस 2 खरीदने के लिए लगभग 3 मिलियन लोग इंवाइट का इंतजार कर रहे हैं। इसीलिए हमने अपने उपभोक्ताओं को ओला एप के माध्यम से इंवाइट उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

यदि आप भी इंवाइट के लिए इंतजार कर रहे 3 मिलियन लोगो में शामिल हैं तो ओला एप का उपयोग करें। किंतु यह सुविधा 13 अगस्त से 26 अगस्त तक वैध है। ओला एप से इंवाइट प्राप्त करने के लिए इसके होम स्क्रीन पर जाकर ओला मनी पर क्लिक करें जहां आपको यूज रिचार्ज कोड का आॅप्शन प्राप्त होगा। वहां एंटर कोड में वनप्लस2 डालें।

वैसे हाल ही में एंडराॅयड आॅथोरिटी टेक ब्लाॅग पर वनप्लस 2 को बिना इंवाइट के प्राप्त करने की जानकारी दी गई है जिसके लिए आपको अधिक कीमत का भुगतान करना होगा। साथ ही बिना इंवाइट के प्राप्त होने वाला वनप्लस 2 चाइनीज वर्जन होगा जो कि भारत में 4जी एलटीई को सपोर्ट नहीं करेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles