
जल्द ही उपभोक्ताओं को फिटबिट के फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस के अलावा स्मार्टवॉच भी देखने को मिल सकती है।
फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस के क्षेत्र में लोकप्रिय कंपनी फिटबिट Fitbit Blaze, Charge 2 जैसे फिटनेस डिवाइस बाजार में लॉन्च कर चुकी है। वहीं अब कंपनी की योजना स्मार्टवॉच कैटेगरी के साथ ही स्टाइलिश फिटनेस सेंट्रिक वियरेबल बाजार में कदम रखने की है। फिलहाल कंपनी ने स्मार्टवॉच को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। किंतु उम्मीद है कि यह स्मार्टवॉच डिजाइन में Fitbit Blaze से मिलती—जुलती हो सकती है। Fitbit Blaze स्मार्टवॉच के आकार व डिजाइन की एक फिटनेस ट्रेंकिंग डिवाइस है जिसे स्मार्टवॉच की तरह उपयोग नहीं कर सकते।
वैसे हाल ही में फिटबिट ने पेब्बल का अधिग्रहण किया है। दोनों ही कंपनियां स्मार्टवॉच कैटेगरी पर कार्य करेंगी, जिसमें पेब्बल अत्यधिक फंक्शनल ब्रांड है जो कि लक्जरी स्मार्टवॉच पेश करता है। जबकि फिटबिट कीमत के आधार पर मजबूत ब्रांड भी है। उम्मीद है कि फिटबिट स्मार्टवॅच और स्टाइलिश फिटनेस सेंट्रिक वियरेबल के लिए दोनों कंपनियां मिलकर फंक्शनल और डिजाइन पर कार्य कर सकती हैं।
इसे भी देखें: Union Budget 2017: भारत में स्मार्टफोन की कीमतों में हो सकती है बढ़ोत्तरी
फोनरेडार पर दी गई जानकारी के अनुसार फिटबिट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स पार्क काफी विश्वास है कि आने वाला डिवाइस स्टाइलिश और अच्छी तरह से डिजाइन होगा। जो स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देने के साथ साधारण फंक्शन कह तरह भी कार्य करेगा। फिलहाल कंपनी ने डिवाइस के नाम और लॉन्च तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
किंतु सामने आई जानकारियों के अनुसार उम्मीद है कि आने वाली स्मार्टवॉच साधारण एंडरॉयड वियर होगी। जैसा कि इस साल एमडब्ल्यूसी में एलजी द्वारा लॉन्च होने वाली स्मार्टवॉच से उम्मीद की जा रही है।
इसे भी देखें: HTC U अल्ट्रा, U प्ले स्मार्टफ़ोन भारत में आने वाले 6-8 हफ़्तों में किये जायेंगे पेश
फिटबिट ब्लेज की बात करें तो इसका डिजाइन बिल्कुल स्मार्टवाॅच जैसा है। इस डिवाइस में हेक्सागोनल वाॅच फेस के साथ कलर डिसप्ले उपलब्ध है। साथ ही यह फिटनेस ट्रैकर आपके कदम, हार्ट रेट और नींद को भी ट्रैक करता है। किंतु फिटबिट ब्लैज में जीपीएस उपलब्ध नहीं है। फिटबिट ब्लेज में फिटस्टार फीचर दिया गया है जो कि उपभोक्ताओं को प्रोफेशनल ट्रैनर के वर्कआउट वीडियो उपलब्ध कराता है। इसके अलावा अन्य फीचर के तौर पर स्मार्टट्रैक उपलब्ध है।