Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा शाओमी मी 6

$
0
0
xiaomi-mi-max-6

चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही आपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 को पेश कर सकती है। वहीं, अब तक इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट से लेकर इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कई खुलासे हो चुके हैं। हाल ही में इस स्मार्टफोन को लेकर लीक सामने आई थी कि कंपनी इसे मार्च के बीच में पेश कर सकती है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी मी 6 को अगले महीने बार्सिलोना में होने वाले MWC 2017 में पेश कर सकती है। वहीं, अब इस बात की जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी मी 6 को सबसे लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट पर पेश करेगी।

गीजमोचाइना पर दी गई जानकारी के अनुसारी शाओमी पहला चाइनीज ब्रांड होगा जो अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट क्वालकॉम फ्लैगशिप चिप पर पेश किया जाएगा। शाओमी मी 6 के अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एलजी जी6 को भी स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट पर 26 फरवरी को होने वाले इवेंट MWC 2017 में पेश किया जा सकता है। लेकिन स्नैपड्रेगन 835 की कमी के कारण अब अफवाह इस बात की भी है कि जी6 स्नैपड्रेगन 821 चिप के साथ पेश होगा।

इसे भी पढ़ें: एलजी जी6 की नई तस्वीरें हुईं लीक, ऐसा होगा ये स्मार्टफोन

कुछ समय पहले लीक हुई खबरों के अनुसार शाओमी मी 6 तीन वेरियंट में लॉन्च होगा। जो कि मी 6एस, मी 6ई और मी 6पी नाम से बाजार में आ सकते हैं। शाओमी मी 6एस स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश होगा जबकि मी 6ई मीडियाटेक हीलियो चिपसेट या सैमसंग के एक्सनोस चिपसेट पेश हो सकता है। वहीं मी 6पी कंपनी के ही पाइनकोक चिपसेट पर उपलब्ध हो सकता है। फिलहाल कंपनी द्वारा अभी तक इसके प्रोसेसर के बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

इसे भी देखें: आॅनर 8 लाइट स्मार्टफोन मार्च में हो सकता है लॉन्च, सामने आई जानकारी

शाओमी मी 6 के स्पेसिफिकेशन
अभी तक सामने आए खुलासे के अनुसार शाओमी मी6 में कर्व्ड डिसप्ले होगा। इसके साथ ही यह स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश हो सकता है। वहीं, इसमें होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी उम्मीद है। यह स्मार्टफोन मैटल ब्लैक व डुअल टोन डिजाइन के साथ आ सकता है। मी6 में क्विक चार्जिंग की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसकी मदद से यूजर्स पांच मिनट स्मार्टफोन को चार्ज कर 5 घंटे तक यूज कर सकेंगे।

इसे भी देखें: हुवावे पी10 प्लस स्मार्टफोन आइरिस स्कैनर फीचर के साथ होगा पेश

जानकारी के अनुसार शाओमी मी6 एंडरॉयड 7.0 नूगट या एंडरॉयड 7.1 नूगट के साथ एमआईयूआई 9 ओएस पर आधारित हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम दी जा सकती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए मी6 में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा जो की 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलइडी फ्लैश के साथ आ सकता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 4-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

वहीं रिपोर्ट के अनुसार शाओमी मी 6 स्मार्टफोन का मास प्रोडेक्शन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही इसकी कीमत से जुड़ा खुलासा भी सामने आया है। मी 6 के एक वेरियंट में एलसीडी डिसप्ले होगा, जबकि दूसरे वेरियंट में ओएलईडी कर्व्ड डिसप्ले उपलब्ध होगा। वहीं खबर के मुताबिक शाओमी मी6 एलसीडी डिसप्ले वेरियंट की कीमत आरएमबी 1,999 यानि लगभग 19,700 रुपए होगी। जबकि ओएलईडी वर्जन की कीमत आरएमबी 2,499 यानि लगभग 24,700 रुपए होगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles