Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

मोटो जेड मॉड में शामिल होंगे वायरलैस चार्जिंग और आईआर ब्लास्टर

$
0
0
moto-z-mod

मोटोरोला ने मोटो मॉड में विकास करते हुए इसमें वायरलैस चार्जिंग और आईआर ब्लास्टर जैसी सुविधाएं भी पेश की हैं।


मोटोरोला द्वारा पिछले साल दो नए स्मार्टफोन मोटो जेड और मोटो जेड प्ले के साथ ही भारत में मोटो मॉड्स को भी लॉन्च किया गया था। यह एक्सटर्नल मॉड्यूल हैं जिनका उपयोग उपभोक्ता स्मार्टफोन के बैक पैनल में बाहर लगा कर सकते हैं। इसके लॉन्च के बाद ही डेवलपर्स को कंपनी द्वारा मोटो मॉड्स के लिए और नए सुझाव भेजने के लिए इनवाइट भेजा गया। वहीं अब इससे जुड़े कुछ प्रोटोटाइप सामने आए हैं। जो कि IndieGogo वेबसाइट पर लिस्ट हैं।

जिसके बाद स्मार्टफोन को एक बैटरी पावरहाउस, पोर्टेबल प्राजेक्टर, पोर्टेबल स्टीरियो के अलावा और भी बहुत से प्रोडेक्ट में बदल सकते हैं। इन मॉड्स में 16 पिन का मैग्नेटिक पोर्ट दिया गया है जिसे मोटो जेड और मोटो जेड प्ले के पीछे अटैच किया जा सकता है। मोटो जेड मॉड अब वायरलैस चार्जिंग क्षमता और रिमोट कंट्रोल फंक्शनलिटी की सुविधा मुहैया कराएगा।

इसे भी पढ़ें: आॅनर 8 लाइट स्मार्टफोन मार्च में हो सकता है लॉन्च, सामने आई जानकारी

हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि स्पेशल मॉड की कैसे उपयोग करना है। जबकि साधारण मॉड्स को मोटो जेड उपभोक्ता स्मार्टफोन में कवर की तरह लगाकर उपयोग कर सकते हैं।

डेवलपर द्वारा दिए गए नोट्स के अनुसार ‘मोटो मॉड्स को एक समय में 10 प्रतिशत तक उपयोग किया जाता है। इसका मतलब है कि एक समय में 90 प्रतिशत आपका फोन ही होता है। इसे आप अपने स्मार्टफोन में कवर की तरह उपयोग कर सकते हैं। वहीं य​दि आप स्टाइल शैल फंक्शन का उपयोग नहीं करते हैं तो क्या आपका पहले ​की तरह कार्य करने में सक्षम होगा।’

इसे भी पढ़ें: फेसबुक ने जोड़ा नया टूल, पासवर्ड रिकवरी के दौरान मिलेगी और बेहतर सिक्योरिटी

Ultimate Moto Z Mod का यही उद्देश्य है कि यह प्रोडेक्ट मॉड्स अटैच न होने पर भी आपके फोन में वहीं फंक्शन उपलब्ध कराए। Ultimate Moto Z Mod को वायरलैस चार्जिंग के साथ प्री-बुक कर कसते हैं। जिसके रीसीव यूनिट की फीस 35 डॉलर है। वहीं आईआर मॉड की कीमत 10 डॉलर है। 35 डॉलर में केवल वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट मॉड उपलब्ध होगा। यदि आप डुअल फंक्शनलिटी वाला मॉड जिसमें वायरलैस चार्जिंग और आईआर दोनों उपलब्ध हो तो उसके एक शैल की कीमत 45 डॉलर और दो शैल की कीमत 85 डॉलर होगी।

मोटो मॉड्स को मोटो स्मार्टफोन में कनेक्ट कर स्मार्टफोन को एक बैटरी पावरहाउस, पोर्टेबल प्राजेक्टर, पोर्टेबल स्टीरियो के अलावा और भी बहुत से प्रोडेक्ट में बदल सकते हैं। इन मॉड्स में 16 पिन का मैग्नेटिक पोर्ट दिया गया है जिसे मोटो जेड और मोटो जेड प्ले के पीछे अटैच किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: मोटो जेड और मोटो जेड प्ले स्मार्टफोन के साथ मोटो मॉड्स भी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles