
गणतंत्र दिवस के मौके पर कैसियो ने भारत में G-Shock GA-110GB लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है जिसमें वन्दे मात्रम स्लोगन लिखा हुआ है।
वॉच निर्माता कंपनी कैसियो ने भारतीय बाजार में नई वॉच को लॉन्च किया है। जिसे खासतौर पर गणतंत्र दिवस के मौके को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। कैसियो द्वारा G-Shock GA-110GB नाम से पेश की गई नई वॉच रिपब्लिक डे पर लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में G-Shock GA-110GB की कीमत 9,795 रुपए है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई इस वॉच की खासियत है कि इसके बैंड में हिंदी भाषा में वन्दे मातरम स्लोगन लिखा हुआ है। G-Shock GA-110GB वॉच के स्ट्रिप में नीचे की ओर ‘IND’ लिखा हुआ है।
कैसियो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट कुलभूषण सेठ का कहना है कि ‘कैसियो अपनी नवीनतम नवाचारों के साथ समुदाय के लिए योगदान और उपभोक्ताओं पर एक सकारात्मक प्रभाव बनाने में विश्वास रखता है। ‘वंदे मातरम्’ नारे में इतनी ऊर्जा है कि यह भारतीय युवाओं में सम्मान और गौरव के एक नए स्तर रहता है। रिपब्लिक डे एडिशन को गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने के लिए पेश किया गया है।’
कैसियो G-Shock GA-110GB वॉच में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। जो कि आपकी प्रतिदनि की गतिविधियों को और भी आसान बनाने में मदद करते हैं। इसे पानी अवरोधक बनाने के लिए मिनरल ग्लास डायल का उपयोग किया गया है। जिसकी बाद इस वॉच को 200 मीटर पानी में उपयोग किया जा सकता है। इसमें एलईडी लाइट दी गई है जिसे कहीं भी और कभी भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता इसमें वर्ल्ड टाइम, काउंटडाउन टाइमर के साथ ही 5 डेली अलार्म का लाभ ले सकते हैं। वहीं इसमें फुल आॅटो कलेंडर दिया गया है जिसमें साल 2099 तक का कैलेंडर शामिल है।
इसे भी देखें: इस गणतंत्र दिवस पर तीन नए प्री-पेड प्लांस की घोषणा करेगा BSNL