Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

ZTE ब्लेड V8 लाइट को एंड्राइड नौगट के साथ मिला वाई-फाई सर्टिफिकेशन

$
0
0
zte-blade-v8-pro-ces-2017-launch

ZTE अपने ब्लेड V8 और ब्लेड V8 प्रो स्मार्टफोंस को पहले ही पेश कर चुका है और अब कंपनी अपने नए स्मार्टफ़ोन ब्लेड V8 लाइट स्मार्टफ़ोन को पेश कर सकती है।


ZTE अपने ब्लेड V8 और ब्लेड V8 प्रो स्मार्टफोंस को पहले ही पेश कर चुका है और अब कंपनी अपने नए स्मार्टफ़ोन ब्लेड V8 लाइट स्मार्टफ़ोन को पेश कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन एको ब्लेड सीरीज में इजाफा करते हुए पेश करेगी। ZTE ब्लेड V8 लाइट स्मार्टफोन को अभी हाल ही में वाई-फाई अलायन्स का सर्टिफिकेशन मिल गया है।

इसे भी देखें: असूस ने लॉन्च किया जेनपैड 3एस 10 एलटीई टैबलेट, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है। हालाँकि अभी इसके अन्य फीचर्स की चर्चा करें तो अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। और न ही इस लिस्टिंग से इसके अलावा कुछ सामने आया है। हालाँकि कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा जल्द ही पेश किया जाएगा।

बता दें कि इससे कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन ब्लेड V8 प्रो और हॉकआई पेश किये थे। अगर इन स्मार्टफोंस के फीचर्स की बात करें तो ब्लेड V8 प्रो में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह स्मार्टफोन 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 5.6 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।

ZTE ब्लेड V8 प्रो में होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंबेडेउ है। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 3,140mAh की बैटरी दी गई है। जो कि ZTE के अनुसार 24 घंटे का टॉकटाइम और 552 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G एलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और एनएफसी उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है।

इसे भी देखें: सीईएस 2017: जेडटीई ने पेश किए ब्लेड वी8 प्रो और हॉकआई स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

ZTE ब्लेड V8 प्रो को यूएस में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 229 डॉलर यानि लगभग 15,550 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी एक और स्मार्टफोन हॉकआई का भी प्रदर्शन किया है जो कि 199 डॉलर की कीमत के साथ उपलब्ध है।

ZTE द्वारा पिछले साल इस साल हॉकआई स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट के बारे में जानकारी दी गई थी। इस स्मार्टफोन में आई ट्रेकिंग सेंसर और सेल्फ एधेसिव बैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में दिया गया ट्रेकिंग सेंसर मूल रूप से आइरिस स्कैनर के सामन है। जो कि आंखों की गतिविधियों जैसे उपर, नीचे, दाएं और बाएं को ट्रैक करता है। वहीं दूसरा फीचर आत्म विख्यात्मक फीचर है। फिलहाल कंपनी द्वारा इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई।

वहीँ दूसरे स्मार्टफ़ोन हॉकआई की चर्चा करें तो इसमें 5.5-इंच का 1080पी डिसप्ले है। इसमें बैक पैनल में डुअल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक्सपेंडेबल स्टोरेज, क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी और डुअल सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं।

इसे भी देखें: क्या सैमसंग गैलेक्सी S8 21 अप्रैल को होगा लॉन्च?


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles