Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

हुवावे अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन में जल्द उपलब्ध कराएगी एंडरॉयड नूगट अपडेट

$
0
0
Huawei-P8-Lite-2017

हुवावे जल्द ही अपने मिड-रेंज के स्मार्टफोन में एंडरॉयड नूगट अपडेट देगी।


हुवावे द्वारा इस महीने P8 लाइट (2017) को लॉन्च किया गया है जो कि एंडरॉयड 7.0 नूगट EMUI 5.0 पर आधारित है। कंपनी ने इसे 239 डॉलर (लगभग 17,300) रुपए में पेश किया है। वहीं, अब कंपनी मिड-रेंज के स्मार्टफोन को EMUI 5.0 का अपडेट देने की योजना बना रही है। जिसके लिए कंपनी की ओर से रोडमैप तैयार किया जा रहा है। हुवावे ऑनर 6X, ऑनर नोट 8, हुवावे नोवा और हुवावे G9 प्लस को इस साल एंडरॉयड अपडेट मिलना शुरू हो जाएंगे।

चाइनीज वेबसाइट वीबो पर प्लेफुलडॉयड के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार पहले मिड-रेंज वाले स्मार्टफोन हुवावे नोवा स्मार्टफोन में इस मार्च में अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही ऑनर नोट 8 और हुवावे G9 प्लस में अप्रेल महीने में अपडेट मिलेगा। वहीं, ऑनर 6X और मीडियापेड M3 टेबलेट में EMUI 5.0 आधारित एंडरॉयड नूगट अपडेट मई के महीने में मिलने की उम्मीद की जा रही है।

इसे भी देखें: हुवावे P10 ऑनलाइन हुआ लीक, कर्व्ड स्क्रीन, ड्यूल-कैमरा सेटअप और फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर से हो सकता है लैस

कंपनी ने पिछले साल नवंबर में EMUI 5.0 आधारित पहला फ्लैगशिप मेट 9 पेश किया था। जिसके बाद कंपनी ने ऑफिशियली तौर पर अपने स्मार्टफोन में एंडरॉयड 7.0 नूगट अपडेट देने की बात कही थी। उस समय कंपनी ने ऐलान किया था कि हुवावे मेट 8, हुवावे P9, हुवावे P9 प्लस, हुवावे P9 लाइट, हुवावे नोवा और हुवावे नोवा प्लस में एंडरॉयड नूगट अपडेट साल 2017 में दिया जाएगा। वहीं, सामने आए खुलासे में ये बात सामने आई है कि कंपनी अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन में भी अपडेट उपलब्ध कराएगी।

कंपनी के अनुसार इस अपडेट के बाद यूजर्स के स्मार्टफोन में इंटरफेस डिजाइन औप सिक्योरटी में बदलाव होंगे। इसके साथ ही EMUI 5.0 के अपडेट के बाद बैटरी की पावर भी काफी अच्छी हो जाएगी। साथ ही इसमें एक एप लॉक भी उपलब्ध होगा। जिसके बाद यूजर्स अपने स्पेसिफिक एप जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और आदि पर्सनल एप को सिक्योरिटी पार्सवर्ड के साथ सिक्योर कर सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles