Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

क्वालकॉम स्नैड्रेगन 835 चिपसेट और 4जीबी रैम के साथ पेश हो सकता है मोटो Z (2017) एडीशन का स्मार्टफोन

$
0
0
moto-m-hands-on-3

मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट और 4जीबी रैम के साथ पेश कर सकती है।


नोकिया और हुवावे द्वारा फरवरी में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 इवेंट के लिए प्रेस इवेंट की घोषणा के बाद अब मोटोरोला भी इस इवेंट में नया डिवाइस प्रदर्शित करने की तैयारी में है। मोटोरोला 26 जनवरी को इस इवेंट में डिवाइस लॉन्च करेगी किंतु कंपनी ने फिलहाल अपने नए डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया। वहीं, अब चीन की बेंचमार्क वेबसाइट गीकबैंच पर मोटोरोला का नया डिवाइस Motorola XT1650 के नाम से लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग में कई जानकारी सामने आई है।

बैंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट हुए मोटोरोला के नए डिवाइस की कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हुई हैं। इन लीक के अनुसार यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट पर आधारित होगा। इसके साथ ही इसमें 4जीबी रैम होगी। इतना ही नहीं खुलासे में सामने आया है कि यह डिवाइस एंडरॉयड नूगट के 7.1.1 वर्जन पर कार्य करेगा। इसके अलावा कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल मॉडल नंबर (XT1650) से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह Moto Z (2017) सीरीज का डिवाइस होगा।

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट के कारण की जांच रिपोर्ट आई सामने

हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि लेनोवो का सब-ब्रांड मोटोरोला मार्च 2017 में मोटो जी5 प्लस को भारत में लॉन्च कर सकता है। जिसकी कीमत 14,999 हो सकती है। जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन सिल्वर और गोल्ड रंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में मोटो जी5 प्लस के लॉन्च से जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

मोटो जी5 प्लस के स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार मोटो जी5 प्लस में 5.5—इंच का फुल एचडी डिसप्ले हो सकता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश होगा। इसमें 4जीबी रैम होगी। वहीं यह स्मार्टफोन 16जीबी और 32जीबी दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित मोटो जी5 प्लस में पावर बैकअप के लिए 3,080एमएएच की बैटरी होगी।

इसे भी देखें: आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है विवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

वहीं यदि मोटो जी5 प्लस की तुलना मोटो जी4 से की जाए तो मोटो जी4 में 5.5-इंच का 1080पी डिसपले, स्नैपड्रैगन 617 आॅक्टाकोर चिपसेट, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। वहीं फोटोग्राफी के लिए मोटो जी4 में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए टर्बोपावर सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

इसे भी देखें: MWC 2017 में पेश नहीं किया जायेगा सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन: सैमसंग

मोटो जी5 प्लस की कीमत
सामने आई जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में मोटो जी5 प्लस की कीमत 14,999 रुपए हो सकती ह। किंतु हाल ही में रोमानिया वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन आरओएन 1,650 यानि लगभग 26,500 की कीमत के साथ लिस्ट हुआ था।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles