
एयरटेल भारत का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है, साथ ही दिल्ली और एनसीआर में एयरटेल के सितम्बर 2016 तक 11.43 मिलियन यूजर्स थे।
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने दिल्ली और एनसीआर के यूजर्स के लिए एक नई तकनीकी पेश की है इसके माध्यम से दिल्ली और एनसीआर के यूजर्स को एक नया नही एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इस सेवा के माध्यम से आपको 3G नेटवर्क्स पर भी 4G जैसी स्पीड मिलने वाली है।
इसे भी देखें: रिलायंस जियो ने छुआ ये नया आंकड़ा, बनाया 72.4 मिलियन यूजर्स से ज्यादा का नया रिकॉर्ड
एयरटेल ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा है कि, “अपने नेटवर्क में कुछ सुधार करते हुए, ड्यूल-कैरिएर तकनीकी पेश की है। एयरटेल एकमात्र पहली कंपनी है जिसने इस तरह की सेवा को पेश किया है।”
इस अपग्रेड में वॉयस और डाटा क्षमता को जोड़ा गया है। इसके साथ ही पूरे नेटवर्क में भी सुधार किया गया है। इस सेवा अपग्रेड के माध्यम से आपको एक नया ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसके माध्यम से आपको इंडोर और आउटडोर दोनों ही जगह बढ़िया नेटवर्क मिलने वाला है।
इस ड्यूल-कैरिएर तकनीकी की सबसे ख़ास बात यह है कि इसके माध्यम से आपको 4G जैसी स्पीड मिलने वाली है फिर चाहे आप 3G नेटवर्क पर ही क्यों न हों। इसके साथ ही इस तकनीकी के माध्यम से नेटवर्क और मोबाइल डिवाइस के बीच बैक-एंड इंगेजमेंट में भी सुविधा होगी। इसके साथ ही यूजर्स की बैटरी लाइफ में सुधर होने वाला है।
एयरटेल ने इससे पहले अपने यूजर्स को एक तोहफ़ा और देते हुए देशभर में अपनी पेमेंट बैंक सेवा को पेश किया था। आपको बता दें कि यह एक ऐसी सेवा है जिसमें आपको किसी भी कागजात की जरूरत नहीं है यह पूर्णत: डिजिटल बैंकिंग सेवा है जिसके माध्यम से आप एक सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं और इस अकाउंट के माध्यम से अपना लेनदेन कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस एयरटेल पेमेंट बैंक में आपका खाता महज़ आपके आधार कार्ड के माध्यम से ही ओपन हो जाएगा। इसके अलावा आपको किसी भी अन्य कागजात की जरूरत नहीं है।
इस सेवा के माध्यम से एयरटेल चाहता है कि देश के हर व्यक्ति के दरवाजों तक बैंकिंग की सभी सेवाओं को पहुंचा दिया जायेया और इसके लिए एयरटेल ने 29 राज्यों में लगभग 250,000 एयरटेल रिटेल स्टोर्स भी खोलें हैं। इन रिटेल स्टोर्स पर जाकर ही आप अपनी बैंकिंग कर कर सकते हैं। इसके साथ ही इस सेवा को और शानदार बनाने और लोगों को इसकी ओर आकर्षित करने के लिए एयरटेल किसी भी रूप में डिजिटल लेनदेन करने पर कोई चार्ज नहीं ले रहा है।
इसके साथ ही एयरटेल ने अपना एक पेमेंट बैंक ऐप भी पेश किया है। इस एयरटेल पेमेंट बैंक ऐप में एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले मायएयरटेलऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा। इसके साथ साथ ऑनलाइन लेनदेन के लिए एयरटेल आपको ऑनलाइन कार्ड भी मुहैया कराएगा जो मास्टरकार्ड्स पर आधारित होंगे।
इसे भी देखें: एयरटेल पेमेंट बैंक सेवा देशभर में शुरू, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ
इसे भी देखें: रिलायंस जियो का प्रभाव: एयरटेल ने लॉन्च किया 3जीबी मुफ्त 4जी इंटरनेट डाटा ऑफर