Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

अपनी J सीरीज़ को बढ़ाते हुये सैमसंग ने पेश किए अपने ये नए स्मार्टफोन्स, कीमत Rs. 6,890 से शुरू

$
0
0
samsung-galaxy-j2-2016-black-leaked-render

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी J सीरीज में दो नए स्मार्टफोंस को जोड़ते हुए सैमसंग गैलेक्सी J2 ऐस और गैलेक्सी J1 4G को पेश किया है।


सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी J सीरीज में दो नए स्मार्टफोंस को जोड़ते हुए सैमसंग गैलेक्सी J2 ऐस और गैलेक्सी J1 4G को पेश किया है। बता दें कि सैमसंग की भारत में J सीरीज बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफ़ोन सीरीज है। और इस सीरीज में सैमसंग ने अपने लगभग सभी फोंस को अफोर्डेबल कीमत में पेश किया है।
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी J2 को फ्रंट कैमरा फ़्लैश फीचर के साथ और गैलेक्सी J1 4G को एक सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

अगर इन दोनों ही फोंस के फीचर्स पर ध्यान दें तो दोनों ही फोंस गैलेक्सी J2 ऐस और गैलेक्सी J1 4G HD वॉयस कॉलिंग के अलावा वॉयस ओवर LTE फीचर के साथ पेश किये गए हैं। हालाँकि J2 ऐस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा अगर गैलेक्सी J1 4G की बात करें तो इसमें एक 4.5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी J2 ऐस में आपको फ्रंट कैमरा फ़्लैश फीचर मिल रहा है।

इसे भी देखें: स्नैपडील पर लईको ले 2 के साथ जियो सिम मुफ्त

इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको स्टाइलिश डिजाईन के साथ ग्रेट परफॉरमेंस का दावा भी कंपनी का रही है। आपको बता दें कि गैलेक्सी J2 ऐस स्मार्टफ़ोन में आपको 1.4Ghz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम टर्बो स्पीड तकनीक के साथ मिल रही है। इसके अलावा अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी J1 4G की बात करें तो इसमें आपको 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम मिल रही है।

वहीँ अगर कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी J2 ऐस की कीमत Rs. 8,490 है और ये आपको ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा। साथ ही इसे आप से यानी 16 जनवरी से ख़रीदा भी जा सकता है। इसके अलावा दूसरे स्मार्टफ़ोन यानी सैमसंग गैलेक्सी J1 4G को एक बजट और अफोर्डेबल 4G स्मार्टफोन है कि कीमत Rs. 6,890 है और इसे आप गोल्ड, ब्लैक और वाइट रंग में खरीद सकते हैं ये उपलब्ध हो गया है।

इसे भी देखें: सैमसंग ने गैलेक्सी जे सीरीज में लॉन्च किए दो स्मार्टफोन

इसे भी देखें: यूट्यूब सुपर चैट पर अब लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग से कमाएं पैसा


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles