Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

स्नैपडील पर लईको ले 2 के साथ जियो सिम मुफ्त

$
0
0
leeco-le-2-top-features

लईको ले 2 स्मार्टफोन के साथ स्नैपडील पर रिलायंस जियो सिम मुफ्त प्राप्त की जा सकती है।


ऑनलाइन बाजार स्नैपडील ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता लीईको के ले 2 स्मार्टफोन के साथ उपभोक्ताओं के लिए कई आकर्षक उपहारों की घोषणा की। इसमें उपभोक्ताओं को मुफ्त रिलायंस जियो सिम की होम डिलिवरी की जाएगी। इस पेशकश में ले 2 के 64 जीबी और 32 जीबी संस्करण पर 10 फीसदी की छूट सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान पर दी जा रही है। जेट एयरवेज की उड़ान (इकोनामी श्रेणी) बुक करने पर टिकट पर आठ प्रतिशत की छूट दी जा रही है और जियो सिम की मुफ्त होम डिलिवरी की जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 300 भाग्यशाली उपभोक्ताओं को ले 2 के 64 जीबी के संस्करण की खरीद पर एक अतिरिक्त लाभ मिलेगा। उन्हें मुफ्त में एक सीडीएलए हेडसेट दिया जाएगा। लेईको ने हाल में स्नैपडील पर 64जीबी संस्करण की खुदरा बिक्री शुरू की है।

इसे भी देखें: हुवावे पी8 लाइट (2017) स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लेईको ले 2 के स्पेसिफिकेशन

लेईको ले 2 में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.8गीगाहर्ट्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 3जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित इस लेईको ले 2 में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो फोकल लेंथ एफ/2.0 अपर्चर के साथ उपलब्ध है। वहीं सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। कैमरे के नीचे ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को​ मिलेगा। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम, 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध है। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी भी दिया गया है। वहीं बेहतर बैटरी बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी है। ​इस स्मार्टफोन में 3.5एमएम का आॅडियो जैक उपलब्ध नहीं है।

इसे भी देखें: नोकिया 8 में होगा स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, MWC 2017 में लॉन्च से पहले सामने आई जानकारी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles