
HTC ओसियन नोट जिसे HTC U अल्ट्रा नाम से भी जाना जा रहा है 12 जनवरी को पेश किया जा सकता है।
ये बात कहीं भी छिपी नहीं है कि HTC अपने कुछ नए डिवाइस पर काम कर रहा है, इसके नए स्मार्टफोंस HYC U प्ले, HTC U अल्ट्रा और HTC वन X10 में से किसी एक को कल लॉन्च किया जा सकता है। इस नए डिवाइस के लॉन्च के महज़ एक दिन पहले ही इसकी कुछ लाइव तसवीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं।
इसके अलावा अगर इन लाइव तस्वीरों पर यकीन किया जाये और GSMArena की एक रिपोर्ट के अनुसार HTC का ये नए डिवाइस यानी के HTC U अल्ट्रा, एक सेकेंडरी डिस्प्ले से लैस हो सकता है। इसका डिजाईन LG के V10 और V20 से मिलता जुलता लग रहा है। इन तस्वीरों में ये सेकेंडरी डिस्प्ले भी साफ़ दिख रही है। इसके अलावा आपको बता दें कि इन तस्वीरों के अनुसार इसकी सेकेंडरी डिस्प्ले एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है जो आपको मेन स्क्रीन के ऑफ होने पर भी नोटिफिकेशन देती रहती है। और इसके अलावा ये तसवीरें इस स्मार्टफ़ोन को एक कर्वी बॉडी से भी लैस दिखा रही है। कुलमिलाकर ये एक शानदार स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है, ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि इस्क्ची तस्वीरें इसके हाई-एंड होने की ओर इशारा कर रही हैं।
इसे भी देखें: 5,100एमएएच बैटरी के साथ लेनोवो P2 भारत में लॉन्च, 16,999 रुपए से कीमत शुरू, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
हालाँकि ये तसवीरें कुछ सवाल भी खड़े कर रही हैं जैसे कि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर को कहाँ जगह दी जायेगी, क्योंकि इसके बैक तो महज़ एक रियर कैमरा और LED फ़्लैश ही नज़र आ रहे हैं। तो अब एक ही ऑप्शन बच जाता है यानी फिंगरप्रिंट स्कैनर को अब महज़ होम बटन में ही जगह दी जा सकती है।
अगर स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो HTC U अल्ट्रा स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी। साथ ही यह क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, इसके अलावा एप्पल की रह पर चलते हुए अब HTC भी अपने इस स्मार्टफ़ोन में 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं रख रहा है। इसके साथ ही खबरें आ रही हैं कि HTC का ये नया स्मार्टफ़ोन कुछ एडवांस कैमरा फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। कुछ अफवाहों का कहना है कि इसमें DxOMark होने वाला है जो अभी तक महज़ गूगल पिक्सेल में ही है। इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन के बारे में अन्य जानकारी अभी भी उपलब्ध नहीं हुई हैं। हालाँकि आप इस फैबलेट को तीन रंगों में ले सकते हैं- ये आपको ब्लैक, वाइट और ब्लू रंगों में मिल जाएगा।
इसके अलावा आपको बता दें कि HTC अपना एक और स्मार्टफ़ोन जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। हम बात कर रहे हैं HTC वन X10 स्मार्टफ़ोन की, इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD LCD डिस्प्ले और ओक्टा-कोर MT6755V/C ARM चिपसेट हो सकता है और इसकी क्लॉक स्पीड 1.9GHz हो सकती है। फ़ोन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। अगर कैमरा की बात करें तो इसमें 16.3MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
इसे भी देखें: इस चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ने विराट कोहली को बनाया अपना ब्रांड एम्बेसडर
इसे भी देखें: आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप से टिकट बुकिंग होगी और भी आसान