Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एयरटेल ने ट्राई पर लगाया आरोप, जियो को लाभ दिलाने के लिए ट्राई ने तोड़े कई कानून

$
0
0
reliance-jio-logo-red

एयरटेल ने ट्राई के खिलाफ कानूनी लड़ाई कोत करते हुए आरोप लगाया है कि ट्राई ने रिलायंस जियो को लाभ पहुंचाने के लिए कई नियमों को तोड़ा है।


रिलायंसि डिजिटल द्वारा जियो 4जी आॅफर बाजार में आने के बाद जहां उपभोक्ताओं में इसके प्रति काफी उत्साह देखा गया। वहीं टेलीकॉम कंपनियों ने इसे टक्कर देने के लिए कई नए आॅफर्स भी पेश किए। जियो के बाजार में आने के बाद से ही इसकी कीमत और नेटवर्क को लेकर कई सवाल भी उठाए। यहां भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो मुफ्त 4जी सर्विस के खिलाफ केस भी दर्ज किया। इतना ही नहीं अब एयरटेल ने इस लड़ाई को तेज करते हुए ट्राई पर भी आरोप लगा दिए हैं।

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के खिलाफ टेलीकॉम ट्रिब्यूनल में हलफनामा दायर कर दावा किया है कि ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने नियमों को तोड़कर जियो को आकर्षक ऑफर्स देने की इजाजत दी है। एयरटेल का कहना है कि यह आॅफर्स बाजार में खुली प्रतियोगिता के सिद्धांत के खिलाफ हैं।

इसे भी देखे: रिलायंस जियो ने लॉन्च किया हैप्पी न्यू ईयर आॅफर, जानें इसके बारे में सब-कुछ

एयरटेल ने दो हफ्ते पहले भी टीडीसैट में याचिक दायर कर ट्राई से रिलायंस जियो के मुफ्त डाटा और वॉयस सर्विस को रोकने का निर्देश देने को कहा था। साथ ही इस याचिका में यह भी कहा गया कि जियो द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला आॅफर इंटरकनेक्ट चार्ज से कम पर दिया जा रहा है। जो कि ट्राई के अपने ही नियमों का उल्लघंन है। फिलहाल ट्राई द्वारा ही 14 पैसे प्रति मिनट का इंटरकनेक्ट चार्ज तय किया गया है जबकि रिलायंस जियो 90 दिनों से अधिक वैधता के साथ मुफ्त सर्विस दे रहा है।

इसे भी देखे: एयरटेल ने लॉन्च किया मुफ्त कॉलिंग आॅफर

एयरटेल का कहना है कि जियो द्वारा शुरूआत में पेश किया गया आॅफर दिसंबर 2016 में खत्म हुआ जिसके बाद कंपनी ने 90 दिनों के लिए हैप्पी न्यू ईयर आॅफर को लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही एयरटेल ने हलफनामें में यह भी कहा कि लगाए गए आरोप का ट्राई द्वारा तुरंत जवाब नहीं दिया गया।

रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर आॅफर में जियो उपभोक्ता अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस और वीडियो कॉलिंग का पूरे भारत में कहीं भी उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इसमें अनलिमिटेड 4जी डाटा की भी सुविधा उपलब्ध है। किंतु अनलिमिटेड 4जी डाटा में आप एक दिन में केवल 4जीबी डाटा ही उपयोग कर सकते हैं। जिसकी लिमिट समाप्त होने पर डाटा गति कम हो जाएगी। वहीं एक दिन बाद फिर साधारण गति और जीबी का उपयोग कर पाएंगे। जियो उपभोक्ता इस आॅफर में लोक​ल व नेशनल अनलिमिटेड मुफ्त कॉल और एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं। वहीं जियो एप्स को भी एक्सेस किया जा सकता है। इन एप्स में जियोप्ले, जियोआॅनडिमांड, जियोबीट्स, जियोएक्सप्रेसन्यूज, जियोसिक्योरिटी, जियोड्राइव, जियोमैग्स और जियोमनी शामिल हैं।

इसे भी देखे: रिलायंस जियो ने बनाया ये नया रिकॉर्ड एयरटेल और वोडाफ़ोन को भी पछाड़ा


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles