
एसर ने भारतीय बाजार में स्लिक डिजाइन के साथ नया प्रोजेक्टर ए1500 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 82,000 रुपए है।
एसर द्वारा भारत में नया प्रोजेक्टर ए1500 लॉन्च किया गया है। इस प्रोजेक्टर की कीमत 82,000 रुपए है और यह देश में सभी रिटेल स्टोर्स पर आज से ही सेल के लिए उपलब्ध है। एसर ए1500 प्रोजेक्टर की खासियत है कि इसमें फुल एचडी प्रोजेक्शन की क्षमता के साथ ही बेहतर ब्राइटनैस की सुविधा भी उपलब्ध है। इसमें 3000 लुमेंस ब्राइटनैस और कंट्रास्ट रेटियो 20000:1 दिया गया है। इसके अलावा एसर ए1500 प्रोजेक्टर में काफी स्लिक डिजाइन का उपयोग किया गया है और इसमें 100—इंच का प्रोजेक्शन क्षमता उपलब्ध है।
एसर के नए प्रोजेक्टर ए1500 का उपयोग केवल आॅफिशियल कार्यो के लिए ही नहीं बल्कि घर पर भी आसानी से किया जा सकता है। इस प्रोजेक्टर को प्रेजेंटेशन और मनोरंजन दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें दो प्रकार के लैंस मैनुअल फोकस और मैनुअल जूम दिए गए हैं। ए1500 प्रोजेक्टर में लुमिसेंस और लाइट सेंसर उपलब्ध हैं जिसकी मदद से रोशनी की स्थिति को कंट्रोल करने के अलावा ब्राइटनेस लेवल और कलर क्षमता को आॅटोमेटीकली आॅप्टिमाइज कर सकते हैं।
इसे भी देखें: फेसबुक वीडियो के बीच में विज्ञापन वीडियो भी होगा उपलब्ध
एसर ए1500 प्रोजेक्टर को किसी कमरे में एक कोने पर रखकर भी बेहतर पिक्चर क्वालिटी का आनंद लिया जा सकता है। इस प्रोजेक्टर को सेटअप बॉक्स से कनेक्ट कर सकते है। वहीं इसे डीवीडी प्लेयर, स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और वायरलैस डॉन्गल जैसे डिवाइस से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें यूएचपी लैंप टाइप दिया गया है। कंपनी के अनुसार ए1500 प्रोजेक्टर में दिया गया लैंप 10,000 घंटे की लैंप लाइफ देने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें मनोरंजन की सुविधा के लिए बिल्ट इन स्पीकर उपलब्ध है। इसमें एक एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही एक्सेसरीज के रूप में प्रोजेक्टर के साथ केस, डस्ट फिल्टर, लैंप और वायरलैसएचडी किट उपलब्ध होगी।
इसे भी देखें: मुंबई के लोगों को मिला नए साल का तोहफा, फ्री वाई-फाई सुविधा से लैस हुई मायानगरी