
सैमसंग गियर S3 दो वैरिएंट्स में पेश की गई है- क्लासिक और फ्रंटियर
जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार सैमसंग ने भारत में अपनी गियर S3 को पेश किया है। टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टवॉच को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 2016 में ही पेश किया जा चुका है। आपको बता दें कि इसकी कीमत 349 डॉलर यानी लगभग Rs. 23,800 से शुरू थी। इसे दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी- इसे आप क्लासिक और फ्रंटियर मॉडल्स में ले सकते हैं और भारत में गियर S3 की कीमत Rs. 28,500 है। यह स्मार्टवॉच आज रात 8 बजे से प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। जबकि इसकी शिपिंग 18 जनवरी से शुरू होगी।
टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ये स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के मामले में भी एक दूसरे से अलग होने वाली हैं। अगर शुम गियर S3 क्लासिक की बात करें तो यह ब्लूटूथ और वाई-फाई के सपोर्ट के साथ आई है वहीँ फ्रंटियर की अगर बात करें तो इसे आप ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट के साथ LTE सपोर्ट के साथ ले सकते हैं। सैमसंग गियर S2 की ही पीढ़ी की ये नई स्मार्टवॉच गियर S3 में सर्कुलर बेज़ल और IP68 सर्टिफिकेशन भी मौजूद है. जो इसे एक वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देता है।
सैमसंग गियर S3 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ये स्मार्टवॉच 1.3-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश की गई है और इसकी रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सेल है और ये 278ppi के साथ दी गई है। साथ ही इसमें गोरिला ग्लास SR+ का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसके अलावा इसकी डिस्प्ले “ऑलवेज ऑन” फीचर के साथ पेश की गई है. तो इसका मतलब ये है कि आपको इस स्मार्टवॉच में नोटिफिकेशन देखने के लिए इसे बार बार ऑन करने की जरूरत नहीं है।
इसे भी देखें: पोर्न देखने में चौथे नंबर पर है भारत, जानें कौन से देश हैं भारत से आगे
ये स्मार्टवॉच 1GHz के ड्यूल-कोर प्रोसेसर के साथ पेश की गई है साथ ही इसमें 768MB की रैम के साथ 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसके अलावा इसमें 380mAH क्षमता की बैटरी भी है. जो कंपनी के अनुसार, एक बार चार्ज करने पर लगभग 4 दिनों तक चलती है. इस बैटरी में एक पॉवर सेवर मोड भी दिया गया है।
इसके अन्य फीचर्स में इन-बिल्ट GPS, NFC भी दिया गया है। साथ ही इसमें बिल्ट-इन स्पीकर्स भी दिए गए हैं जिसके माध्यम से आप कॉल्स कर सकते हैं, स्मार्टवॉच में बैरोमीटर, स्पीडोमीटर और एक SOS ऑप्शन भी दिया गया है। SOS ऑप्शन को एक्टिवेट करने के बार आपको महज़ इसकी स्क्रीन पर तीन बार टैप करना होगा जिसके बाद पहले से ही सेव आपको दोस्तों की लिस्ट को एक नोटिफिकेशन चला जाएगा, ऐसा आप तब कर सकते हैं जब आप किसी आपातकाल स्थिति में होंं।
इसे भी देखें: एलजी के नए स्मार्टफोन जी6 में हो सकता है क्वाडएचडी+ डिसप्ले
अगर सैमसंग गियर S2 की बात करें तो इसमें 1.2-इंच की 360×360 पिक्सेल की डिस्प्ले थी, इसके अलावा इसमें 1GHz का ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम के साथ 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई थी। साथ ही इसमें 250mAh क्षमता की बैटरी दी गई थी जो कंपनी के अनुसार तीन दिन तक चलने में सक्षम थी। इसके अन्य फीचर्स में हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा IP68 सर्टिफिकेशन जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है, और इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 802.11n, NFC और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर थे। अपने लॉन्च के समय गियर S2 की कीमत Rs. 24,300 थी. और इसके क्लासिक एडिशन की कीमत Rs. 25,800 थी।
Rs. 28,500 कीमत में सैमसंग गियर S3 स्मार्टवॉच फॉसिल मार्शल जिसकी कीमत Rs. 21,999 है, मोटोरोला मोटो 360 (2nd gen) जिसकी कीमत Rs. 20,999 है, हुवावे वॉच जिसकी कीमत Rs. 22,999 से शुरू है, और असुस जेनवॉच 3 जिसकी कीमत Rs. 18,999 है को कड़ी टक्कर देने वाली है।
इसे भी देखें: 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ असूस जेनफोन पेगासुस 3एस, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स