Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सैमसंग गियर एस3 आज भारत में होगी लॉन्च, कीमत: 54,364 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
IFA 2016: Samsung Gear S3 smartwatch with bigger display, GPS and LTE support launched

सैमसंग आज भारतीय बाजार में गियर एस3 स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 54,364 रुपए होगी।


सैमसंग द्वारा पिछले साल आईएफए 2016 में गियर एस3 स्मार्टवॉच का प्रदर्शन किया गया था। जो कि आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। सैमसंग आज दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसके लिए मीडिया इनवाइट भेजे जा चुके हैं। इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी गियर एस3 स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगी। सैमसंग गियर एस3 दो वेरियंट में उपलब्ध होगी जिसमें एक वेरियंट गियर एस3 क्लासिक और दूसरा गियर एस3 फ्रंटियर है।

​सैमसंग गियर एस3 की शुरूआती कीमत 349 डॉलर यानि लगभग 23,800 रुपए है। किंतु फिलहाल कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं अमेजन इंडिया पर लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टवॉच के दोनों वेरियंट लिस्ट हो चुके हैं जहां गियर एस3 की 54,364 रुपए दी गई है।

सैमसंग गियर एस3 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गियर एस3 में 1.3-इंच का एमोलेड फुल सर्किल डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 360×360पिक्सल है। स्मार्टवॉच को डिसप्ले वॉच फेस को सपोर्ट करता है। जबकि कंपनी की पिछली स्मार्टवॉच गियर एस2 में 1.2-इंच का फुल सर्किल डिसप्ले था। गियर एस3 की स्क्रीन को सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास एसआर प्लस तकनीक से लैस किया गया है। साथ ही इसका डिसप्ले आई68 सर्टिफाइड है जो कि इसे धूल-मिट्टी और पानी अवरोधक बनाता है। स्मार्टवॉच को मिलट्री ग्रेड ड्रबल के साथ पेश किया गया ​है जिससे इसे एक्सीडेंटल डेमेज और स्क्रेच से बचाया जा सकता है। साथ ही यह कम और अधिक तापमान में भी आसानी से कार्य करने में सक्षम है। जहां गियर एस2 में 8 मिलियन कलर सपोर्ट था वहीं गियर एस3 में आॅल्वेज आॅन डिसप्ले फीचर के साथ 16 मिलियन कलर्स दिए गए हैं। इसे भी देखें: फ्लिप्कार्ट एप्पल फेस्ट: आईफ़ोन 6 पर मिल रहा हैं Rs. 5,000 का सबसे बड़ा डिस्काउंट

सैमसंग गियर एस3 के दोनों वेरियंट में कुछ फीचर जैसे ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी, वाईफाई, एलटीई के अलावा लगभग फीचर्स एक समान हैं। गियर एस3 क्लासिक वेरियंट में लिमिटेड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जबकि फ्रंटियर वेरियंट ब्लूटूथ और एलटीई दोनों को सपोर्ट करता है। गियर एस3 फ्रंटियर पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें एलटीई सपोर्ट दिया गया है। वहीं दोनों ही स्मार्टवॉच में वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध है। सैमसंग द्वारा स्पोटीफाई से की गई साझेदारी के बाद गियर एस3 में वाईफाई या एलटीई के माध्यम से सीधे म्यूजिक स्ट्रीम सपोर्ट मौजूद है। वहीं इस स्मार्टवॉच में एक और सुविधा दी गई है​ जिसमें इमरजेंसी के दौरान स्क्रीन पर तीन पर टैप कर कर अपने दोस्तों व परिवार को जानकारी दी जा सकती है।

गियर एस3 फ्रंटियर को फिटनेस वॉच के रूप में पेश किया गया है जिसमें एलटीई सपोर्ट उपलब्ध है। फ्रंटियर वेरियंट रग्ड आउटडोर लुक के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टवॉच को स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ के माध्यम से अपने स्मार्टफोन से कनेक्टर कर नोटिफिकेशन और अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं गियर एस3 के क्लासिक और फ्रंटियर दोनों वेरियंट में 380एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें पावर सेविंग मोड भी मौजूद है। इसे भी देखें: 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ असूस जेनफोन पेगासुस 3एस, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles