Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

फेसबुक वीडियो के बीच में विज्ञापन वीडियो भी होगा उपलब्ध

$
0
0
facebook-mobile

फेसबुक वीडियो देखते समय जल्द ही आपको बीच में विज्ञापन भी दिखाई देंगे।


सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आए दिन कोई न कोई नया फीचर मुहैया करा रहा है। ऐसे में कंपनी जल्द ही आपको एक और नई सुविधा उपलब्ध करा सकती है जिसमें आप फेसबुक पर वीडियो के दौरान बीच में विज्ञापनों को भी देख सकते हैं। सामने आई एक जानकारी के अनुसार फेसबुक पर वीडियो देखते समय आपको उसके बीच में ही कुछ विज्ञापन वीडियो भी उपलब्ध होंगे। जो कि पैसा कमाने का ही एक तरीका है। रिकोड टिप्सटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।

सामने आई जानकारी के अनुसार फेसबुक एक नए फीचर पर कार्य कर रहा है जिसमें वीडियो के बीच में प्रकाशकों के विज्ञापन भी उपलब्ध होंगे। इसमें वीडियो शुरू होने के बाद 20 सेकेंड का विज्ञापन चलाया जाएगा। खास बात है कि यदि फेसबुक पर आपने कोई वीडियो शेयर किया है तो उसके बीच में विज्ञापन आने से आपका ​वीडियो प्रभावित नहीं होगा। कंपनी द्वारा इस फीचर को खास पैसा कमाने के तरीके से पेश किया गया है। हालांकि फेसबुक द्वारा वीडियो के बीच में विज्ञापन दिखाने का तरीका यूट्यूब की तरह ही है।

इसे भी देखें: फेसबुक ने लॉगइन के लिए पेश​ की इंस्टेंट वेरिफि​केशन की सुविधा

यूट्यूब पर वीडियो देखते समय अक्सर आपको बीच में विज्ञापन वीडियो भी दिखाई देते हैं जिन्हें आप नहीं देखना चाहते जो स्किप कर सकते हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन सेल में 55 प्रतिशत की कटौती देखी गई है। फिलहाल फेसबुक द्वारा वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापन के बारे में आॅफिशियल तौर पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। किंतु सामने आई लीक खबरों के अुनसार उम्मीद है कि कंपनी इसी साल इस नए फीचर को पेश कर सकती है।

फेसबुक पर वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापन लंबे समय तक मददगार साबित हो सकते हैं। फेसबुक पर ​पब्लिशर्स द्वारा इन विज्ञापनों को डालने के लिए एक समयसीमा तय की जाएगी जो कि 15 से 20 सेकेंड तक हो सकती है। खास बात है कि फेसबुक पर विज्ञापन वीडियो के माध्यम से होने वाली कमाई के लिए आपको किसी साझेदारी, कंपनी या अन्य किसी पोस्ट आदि की आवश्यकता नहीं होगी। इसे भी देखें: फेसबुक ने पेश किया स्नैपचैट जैसा फोटो फ्रेम फीचर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles