Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एचएमडी इस साल 7 नोकिया एंडरॉयड स्मार्टफोन कर सकती है लॉन्च

$
0
0
nokia-logo

एचएमडी पहला एंडरॉयड आधारित नोकिया स्मार्टफोन अगले महीने एमडब्ल्यूसी 2017 में प्रदर्शित करेगी।


नोकिया का एक बार फिर से स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देना तकनीकी जगत के लिए एक बड़ी खबर है। जिसके कंपनी ने एचएमडी ग्लोबल से समझौता किया है। एचएमडी द्वारा आॅफिशियल तौर पर नए नोकिया एंडरॉयड हेंडसेट को लॉन्च करने की जानकारी दी जा चुकी है। आॅफिशियल लॉन्च से पहले नोकिया के आने वाले स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक और खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं अब सामने आई नई जानकारी के अनुसरर एचएमडी की योजना इस साल एक साथ 6 या 7 नोकिया एंडरॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने की है।

यह जानकारी मलेशियन डिस्ट्रीब्यूटर अवाक्स के माध्यम से सामने आई है। वहीं नोकिया पावर यूजर पर दी गई जानकारी में नए नोकिया एंडरॉयड स्मार्टफोन की कीमत के बारे में खुलासा किया गया है। कुछ समय पहले आई जानकारी के मुताबिक एचएमडी हर कैटेगरी में नोकिया स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा जिनमें कम बजट, मध्यम बजट और उच्च बजट श्रेणी के स्मार्टफोन शामिल होंगे। इसके आलवा जानकारी के अनुसार कंपनी फरवरी में आयोजित होने वाले एमडब्ल्यू 2017 इवेंट में तीन से अधिक स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।

अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार कंपनी नोकिया डी1सी स्मार्टफोन को एमडब्ल्यूसी 2017 में प्रदर्शित कर सकती है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक मध्यम बजट श्रेणी में चार और हेंडसेट उपलब्ध होंगे। जीएसएमअरीना पर दी गई जानकारी में कहा गया कि कंपनी 5-इंच और 5.7-इंच के साथ क्वाड एचडी और फुल एचडी रेजल्यूशन फीचर का उपयोग कर सकती है। इन स्मार्टफोन में नोकिया पिक्सल, नोकिया डी1सी और नोकिया जेड2 प्लस शामिल हो सकते हैं जिनके बारे में हाल ही में जानकारी सामने आई थी।

वहीं हाल ही में चाइना की एक सर्टिफि​केशन साइट पर नोकिया का नया स्मार्टफोन लीक हुआ था जिसमें यह मॉडल नंबर टी-1000 नाम से लिस्ट था। लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफओन में 5वी/2ए चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा। एंडरॉयडप्योर वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नोकिया टीए-1000 एक बजट श्रेणी का स्मार्टफोन होगा। नोकिया टीए-1000 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकता है लॉन्च

कंपनी के बजट श्रेणी स्मार्टफोन में रिपोर्ट में अनुसार नोकिया ई1 शामिल हो सकता है। जिसमें 5.5—इंच का डिसप्ले और एंट्री लेवल ​स्नैपड्रैगन चिपसेट होगा। इसमें 1जीबी रैम उपलब्ध हो सकती है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर पेश होगा।

वहीं नोकिया डी1सी भी बजट श्रेणी स्मार्टफोन होगा जो ​कि दो वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। जिसमें केवल डिसप्ले आकार में अंतर होगा। इनमें से एक वेरियंट में 5-इंच का एचडी डिसप्ले, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रीनो 505 जीपीयू, 2जीबी रैम, 16-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। जबकि दूसरे वेरियंट में 5.5-इंच का डिसप्ले, 3जीबी रैम उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि नोकिया डी1सी की शुरूआती कीमत 150 डॉलर यानि लगभग 10,000 रुपए हो सकती है। नोकिया डी1सी दो वेरियंट में होगा लॉन्च, सामने आई इमेज और जानकारी

वहीं अन्य लीक खबरों के अनुसार नोकिया पिक्सल भी लॉन्च हो सकता है जो कि बैंचमार्क वेबसाइट गीकबैंच पर लिस्ट हुआ था। लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में क्वाड एचडी रेजल्यूशन डिसप्ले हो सकता है। इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम दी जा सकती है। वहीं यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश हो सकते है। इसमें 23-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा हो सकता है। जिसमें एलईडी फ्लैश और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी सपोर्ट के अलावा, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी ओटीजी दिए जाएंगे। वहीं क्विक चार्ज के लिए 3.0 टेक्नोलॉजी दी जाएगी। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 30,000 रुपए हो सकती है।

नोकिया जेड2 प्लस को भी हाल ही में बेंचमार्क वेबसाइट गिकबेंच पर लिस्ट किया गया था। जहां इसे सिंगल-स्कोर टेस्टर स्कोर में 2,156 और मल्टी -कोर टेस्ट स्कोर में 5,217 नंबर मिले थे। इसके साथ ही जेड2 प्लस की स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था, जिसमें यह स्मार्टफोन 1.77गीगाहर्ट्ज क्वलालकॉम क्वाड-करो प्रोसेसर पर कार्य करेगा। वहीं, इसका मदरबोर्ड एमएसएम8996 होगा। वहीं दूसरे शब्दों में कहें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 820 चिपसेट पर आधारित होगा। इसमें 4जीबी रैम दी जाएगा। वहीं यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के नए ऑपरेटिंग 6.0 मार्शमैलो पर आधारित होगा

गौरतलब है कि नोकिया मोबाइल सेक्टर में एक लोकप्रिय ब्रांड रह चुका है। कंपनी के फोन साधारण तौर पर काले व सफेद रंग में ही उपलब्ध थे। वहीं इनमें कलर स्क्रीन और कैमरा फोन भी शामिल थे। नोकिया भारत समेत दुनिया में कई बाजारों में एक टॉप ब्रांड के रूप में स्थित रहा है। कंपनी द्वारा बाजार कई खास हेंडसेट पेश किए जा चुके हैं। जिनमें रो​टेटिंग कीपैड और पावरफुल स्पीकर वाला नोकिया 3250 शामिल था। कंपनी के एन सीरीज स्मार्टफोन सिंबियन ओएस पर आधारित थे। जिनमें गेमिंग के लिए एन-गेग और ए-गेग क्यूडी पर फोकस किया गया था।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles