Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

आॅनर 6एक्स डुअल रीयर कैमरे के साथ 24 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें इसके बारे में सब-कुछ

$
0
0
honor 6x review lead

आॅनर 6एक्स स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा दिया गया है जो कि डीएसएलआर के समान फोटोग्राफी करने में सक्षम है।


हुआवाई के सब-ब्रांड आॅनर द्वारा भारतीय बााजर में 24 जनवरी को आॅनर 6एक्स स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया डुअल रीयर कैमरा सेटअप है जो कि कुछ ही प्रीमियम डिवाइस जैसे आईफोन 7 प्लस और एलजी जी5 में उपलब्ध है। हालांकि 13,999 रुपए की कीमत के साथ आॅनर 6एक्स डुअल रीयर कैमरा सेटअप वाला बजट श्रेणी स्मार्टफोन है।

आॅनर 6एक्स को पिछले साल अक्टूबर में चाइना में लॉन्च किया गया था। चाइना में आॅनर 6एक्स के 32जीबी वेरियंट की कीमत आरएमबी 999 यानि लगभग 9,700 रुपए है। जबकि 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी वाला वेरियंट आरएमबी 1,299 यानि लगभग 12,700 रुपए में उपलब्ध है। वहीं 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी वाले को आरएमबी 1,599 यानि लगभग 15,600 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं अब कंपनी आॅनर 6एक्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है जिसके लिए मीडिया इनवाइट भेजने भ्ज्ञी शुरू कर दिए गए हैं। मीडिया इनवाइट में दी गई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 24 जनवरी 2017 को भारत में लॉन्च होगा और इसे स्वैग फोन कहा गया है। लॉस वेगास में चल रहे सीईएस 2017 इवेंट में कंपनी आॅनर 6एक्स को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा करेगी।

आॅनर 6एक्स के स्पेसिफिकेशन
आॅनर 6एक्स में 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है। जिसमें टॉप पैनल पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन किरीन 655 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। जिसमें माली टी830-एमपी2 जीपीयू उपलब्ध है। चाइना में इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया। एक वेरियंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। दूसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी उपलब्ध है। जबकि तीसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। किंतु इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कंपनी भारत में ​किस वेरियंट को लॉन्च करेगी।

आॅनर 6एक्स में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। वहीं इसके बैक पैनल में फिंरप्रिंट सेंसर स्थित है जो कि कंपनी के अनुसार 0.3 सेकेंड में अनलॉक करने में सक्षम है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर इसमें डुअल कार्ड सिम स्लॉट, 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है।

यह स्मार्टफोन आॅनर 5एक्स का सफल वेरियंट और यदि इस स्मार्टफोन की तुलना इस साल लॉन्च हुए आॅनर 5एक्स से की जाए तो आॅनर 5एक्स में 5.5-इंच 1080पी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 615 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए आॅनर 5एक्स में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। वहीं पावर बैक​अप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles