Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

आॅनर इपिक स्मार्टफोन सीईएस 2017 में होगा लॉन्च

$
0
0
honor-epic

आॅनर सीईएस 2017 में नया स्मार्टफोन इपिक लॉन्च करने वाला है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है।


हुआवई का सब-ब्रांड आॅनर नए स्मार्टफोन इपिक को 3 जनवरी को लॉस वेगास में आयोजित होने वाले सीईएस 2017 में लॉन्च करेगा। फिलहाल कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है किंतु फोनअरीना पर दी गई जानकारी के अनुसार आॅनर इपिक में पिछले स्मार्टफोन आॅनर 8 के समान डुअल कैमरा सेटअप होगा।

आॅनर द्वारा हाल ही में चाइना में दो नए स्मार्टफोन 6एक्स और आॅनर मैजिक को लॉन्च किया गया। आॅनर मैजिक में मेटल फ्रेम के साथ कर्व्ड ऐज और फ्रंट व बैक पैनल में डबल 3डी ग्लास का उपयोग किया गया है। अभी तक आॅनर द्वारा नए स्मार्टफोन इपिक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। किंतु आॅनर यूएसए के आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी स्पष्ट जानकारी दी गई है कि सीईएस 2017 इवेंट में इपिक स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।

आॅनर मैजिक के स्पेसिफिकेशन
आॅनर मैजिक में 5.09-इंच का क्यूएचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। ​जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.3गीगाहर्ट्ज के साथ हुआवई के किरीन 950 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके लिए एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 12-मेगापिक्सल डुअल रीयर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ आॅनर मैजिक स्मार्टफोन, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में स्मार्ट और इंटेलिजेंट एआई असिस्टेंट फीचर का उपयोग किया गया है। जो कि उपभोक्ता को डाटा और बेहतर फीचर समझने में मदद करते हैं। इसमें गूगल नाउ की तरह एक डीप थिंक नाम का फीचर भी दिया है जिससे उपभोक्ता होम बटन दबाकर किसी जगह या टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। वहीं इसमें दिया गया एआई असिस्टेंट फीचर काफी उपयोगी है यदि उपभोक्ता ड्राइविंग कर रहा है तो असिस्टेंट में ड्राइविंग मोड आॅन कर आसानी से रोड की जानकारी ली जा सकती है। आॅनर मैजिक में दो अन्य फीचर्स वाइडस्क्रीन और फेसकोड भी दिए गए हैं। वाइडस्क्रीन फीचर एक सेंसर के साथ आता है जिससे उपभोक्ता सिर्फ स्क्रीन पर देखने से ही फोन को अनलॉक कर सकते हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,900एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को चाइना में आरएमबी 3,699 यानि लगभग 37,000 रुपए है।

वहीं हाल ही कंपनी द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि जल्द ही आॅनर 8 स्मार्टफोन को एंडरॉयड नुगट अपडेट प्राप्त होगा।​ जिसकी घोषणा कंपनी इपिक स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही कर सकती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles