Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

महज 251 रुपए में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल का इस्तीफा: रिपोर्ट

$
0
0
Freedom 251: Hands-on and first impressions

महज 251 रुपए में स्मार्टफोन बेचने का ऐलान करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल ने चुपचाप इस कंपनी को ही अलविदा कह दिया है।


दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स की घोषणा के बाद स्मार्टफोन बाजार में हड़कंप मचा गया था। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-62 में स्थित कंपनी शुरू से ही विवादों में घिरी रही थी। वहीं, अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रिंगिंग बैल्स के संस्थापक मोहित गोयल ने कंपनी छोड़ दी है। यही नहीं, निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहीं उनकी पत्नी धारणा ने भी कंपनी को अलविदा कह दिया है। रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड का गठन 2015 में किया गया था। यह कंपनी उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब उसने दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी अभी भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे लक्ष्य स्पष्ट है और हम उसी ओर कार्य कर रहे हैं। फिलहाल मोहित के भाई अनमोल रिंगिंग बेल्स के इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि मोहित के स्थान पर कंपनी में उनकी सभी जिम्मेदारियां अब अनमोल अदा करेंगे। मोहित और धारणा ने कंपनी छोड़ने का कोई बड़ा कारण नहीं बताया है। वहीं, अशोक चड्डा कंपनी कंसल्टेंट प्रेसीडेंट के रूप में कार्य करेंगे।

हाल ही में आई कुछ जानकारी के अनुसार रिंगिंग बेल्स बंद हो गई है और एमडीएम इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से नई कंपनी की शुरुआत की है। जिसके बाद कंपनी ने इस बात से साफ इनकार करते हुए इसे महज एक अफवाह करार दिया। इस खबर को लेकर कंपनी का बयान आया कि वह मार्केट में काफी अच्छा कर रहे हैं और रिंगिंग बैल्स से एमडीएम इलेक्ट्रॉनिक्स एक अलग कंपनी है। बंद नहीं हुई 251 रुपए में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स

बता दें कि शुरुआत में देशभर में करीब 7 करोड़ लोगों ने इस फोन की बुकिंग कराई थी। यही नहीं, 30,000 लोगों ने इसके लिए अडवांस पेमेंट भी कर दी थी। हालांकि, कंपनी के पास फोन तैयार करने के लिए किसी भी तरह की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी नहीं थी। इस बात को लेकर कंपनी की काफी आलोचना हुई। जिसके बाद कंपनी को अडवांस में ली गई राशि को लौटाना पड़ा। कंपनी ने दावा किया था कि वह अब तक ताइवान से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए 70,000 फोन मंगाकर बेच चुकी है। वहीं, बीजीआर इंडिया को कंपनी की ओर से दिए बयान में कहा गया कि रिंगिंग बैल्स बंद नहीं हुई है और वह जल्द ही उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी।

इससे पहले आए बयान में कंपनी की ओर से कहा गया कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की डिलिवरी खुदरा विक्रेताओं द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि फ्रीडम 251 की बिक्रि केश ऑन डिलवरि के रूप में दी जाएगी। इसके साथ ही रिंगिंग बेल्स के प्रवक्ता के अनुसार कंपनी आने वाल महीनों में स्मार्टफोन की बिक्रि शुरू करने वाली है। वहीं, कंपनी का दावा है कि अब तक फ्रीडम 251 की पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, नई दिल्ली, पंजाब, जेएंडके, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 70,000 से ज्यादा यूनिट डिलीवर हो चुके हैं। फिलहाल, रिंगिंग बेल्स की वेबसाइट काम नहीं कर रही है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles