
लेनोवो ने भारतीय बाजार में मोटोरोला मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के लिए एंडरॉयड 7.0 नुगट का अपडेट जारी कर दिया है। इस स्मार्टफोन को एंडरॉयड मार्शमेलो पर पेश किया गया था।
लेनोवो द्वारा भारतीय बाजार में मोटोरोला मोट जी4 और मोटो जी4 प्लास को एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किए गए इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने नए आॅपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 7.0 नूगट का अपडेट जारी कर दिया है। जिसके बाद उपभोक्ता अपना मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस स्मार्टफोन अपडेट कर उस पर मल्टीविंडो सपोर्ट का लाभ उठा पाएंगे। जिससे दो एप साथ-साथ चलाए जा सकेंगे तथा डबल टैप के माध्यम से एक एप से दूसरे एप पर आया-जाया जा सकेगा। साथ ही इस अपडेट से फोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी। वहीं इन स्मार्टफोन में कई माह से अपडेट के लिए सोक टेस्टिंग चल रही थी।
यूजर्स जैसे ही अपने स्मार्टफोन को एंडरॉयड नूगट पर अपडेट करेंगे तो इसमें उन्हें लेनोवो की ब्रांडिंग के साथ ‘हैलो मोटो’ की सिग्नेचर टोन सुनाई देगी। इसके अलावा मल्टी-विंडो व्यू, वर्क मोड, डेटा सेवर, डोज मोड, नोटिफेकेशन कंट्रोल, क्विक सेटिंग बार, नोटिफिकेशन डायरेक्ट रिप्लाई, जैसे नए फीचर मिलेंगे एंडरॉयड नूगट को दो तरीके से अपडेट किया जा सकता है। जो यूजर्स मैनुअली अपने फोन में एंडरॉयड नूगट अपडेट करना चाहते हैं उन्हें फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में सिस्टम अपडेट्स में जाकर अपडेट करना होगा और आगे की प्रक्रिया पूरी करने पर उनके फोन में एंडरॉयड नूगट अपडेट हो जाएगा। इसके साथ ही जिन यूजर्स को नूगट अपडेट के लिए नोटिफिकेशन मैसेज मिले तो उन्हें ‘यस, आई एम इन’ पर क्लिक करना होगा। एक बार अपडेट डाउनलोड करने के बाद ‘इंस्टॉल नाउ’ पर क्लिक करें। इसके बाद उनके फोन में एंडरॉयड नूगट अपडेट हो जाएगा। अभी इन अपडेट को भारत में ही जारी किया जा रहा है।
मोटोरोला मोटो जी4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुलएचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन की स्क्रीन है। हालांकि अब तक मोटो जी सीरीज में एचडी रेजल्यूशन के ही फोन उपलब्ध थे। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। व्हाट्सएप से जुड़ी समस्याओं का ऐसे करें समाधान मोटो जी4 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में आॅक्टाकोर प्रोसेसर और 2जीबी की रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी और इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर 2.2 अपरचर के साथ उपलब्ध है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसमें टर्बो चार्जिंग भी सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे का टाइटाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दोहरा सिम सपोर्ट है। इसके साथ ही 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस भी मिलेगा। अन्य मोटोरोला फोन की तरह यह फोन भी धुल व पानी अवरोधक है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है। इसमें आपको मोटो प्योर सॉफ्टवेयर देखने को मिलेगा।
मोटोरोला मोटो जी4 प्लस में स्पेसिफिकेशन का खास अंतर नहीं है। स्क्रीन और प्रोसेसर वही दिया गया है जो मोटो जी4 में है सिर्फ मैमोरी का और रैम का अंतर है। यह फोन 16जीबी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। 16जीबी मैमोरी वाले फोन के साथ 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 3जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। वहीं दूसरा अंतर मैमोरी कार्ड का है। मोटो जी4 प्लस में आप 128जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।