Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

अमेजन इंडिया पर बेच सकते हैं अब पुराना सामान

$
0
0
amazon

अमेजन इंडिया ने क्विकर की तरह नया व पुराना सामान बेचने के लिए सेल इन इंडीविज़ुअल पेश किया है।


अब उपभोक्ताओं को अपना पुराना सामान बेचने के लिए केवल क्विकर पर निर्भर नहीं रहना होगा क्योंकि अमेजन इंडिया ने एक नई सर्विस सेल इन इंडीविज़ुअल को लॉन्च किया है। इस सर्विस का लाभ उठाना बेहद ही आसान है इसमें पुराने सामान को घर आकर पिकअप करने, पैकिंग और डिलिवरी की जिम्मेदारी अमेजन की होगी। इसमें एक छोटे से उद्यमी से लेकर इंडीविज़ुअल यानि अकेला व्यक्ति अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने की कोशिश कर सकते हैं। अमेजन इंडिया की इस सर्विस से नया व पुराना सामान बेचना हो जाएगा। ​हालांकि यह सर्विस फिल​हाल केवल बंगलुरू के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है तो यदि आप बंगलुरू में हैं तो इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

अमेजन पर शुरू हुई इंडिविजुअल सेलर की सुविधा
सेल इन इंडीविज़ुअल सर्विस में आप अपने नए और उपयोग किए गए प्रोडक्ट की सेल के लिए एड पोस्ट कर सकते हैं। इसमें कई कैटेगरी जैसे मोबाइल, टैबलेट, वॉच, वीडियो गेम, लैपटॉप, बुक्स, फैशन और ज्वैलरी आदि शामिल हैं। इसके लिए आपको अमेजन इंडिया के होम पेज पर जाकर लॉगइन करना होगा। जिसके बाद स्टार्ट सेलिंग बटन पर क्लिक कर प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देनी होगी। अमेजन पेंट्री भारत में 7 शहरों में हुई लॉन्च, जानें कैसे करें उपयोग

यहां उपलब्ध आॅप्शन में से आपको कैटेगरी का चयन करना होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप मोबाइल फोन या टैबलेट को बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी का चयन करना होगा। इसी तरह यदि आपको हाथ घड़ी या बुक सेल करनी है तो आपको वहां दी गई बुक्स, वॉच एंड मोर की कैटेगरी पर क्लिक करना है। कैटेगरी क्लिक करने के बाद वहां मोबाइल फोन से जुड़ी सभी जानकारियां देनी होगी जिनमें ब्रांड, मॉडल, कलर और इंटरनल स्टोरेज के अलावा और भी कई आॅप्शन शामिल होंगे। इसके बाद नीचे आपसे यह पूछा जाएगा कि प्रोडक्ट नया है या पुराना। यदि उपयोग किया गया प्रोडक्ट है तो वहां आपको एक आॅप्शन क्लिक कर यह डालना होगा ​कि डिवाइस को कितने साल उपयोग किया गया, उसकी फिजिकली कंडीशन और वारंटी की जानकारी भी।

amazon india sell as individual

इसके बाद आपको प्रोडक्ट की इमेज अपलोड करनी है जिसमें प्रोडक्ट का नाम और कीमत भी दी होगी। आप चाहें तो प्रोडक्ट के साथ कमेंट भी लिख कर पोस्ट कर सकते हैं। यदि आप ऐसे स्मार्टफोन को सेल कर रहे हैं जिसमें थोड़े से स्क्रैच हैं तो इसकी जानकारी आप कमेंट में लिख सकते हैं। इसके बाद आपको वहां पिकअप एड्रेस, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस देना होगा। सभी जानकारियां देने के बाद वहां दिए गए पोस्ट योर एड बटन पर क्लिक करें।

अमेजन इंडिया सेल भारत में कैसे करेगा काम
यह प्रोसेस बेहद ही आसान है। आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर उसकी इमेज और अन्य सभी डिटेल वहां देते हैं। जब उपभोक्ता उस प्रोडक्ट को देखेगा तो वहां सर्च के दौरान आपके द्वारा लिस्ट किया गया प्रोडक्ट भी दिखेगा। यदि उपभोक्ता उसे खरीदने में रूचि रखता है तो वह अमेजन डॉट इन पर बाय नाउ पर क्लिक करेगा। जिसके बाद पेमेंट आॅप्शन आएगा और फिर डोरस्टेप पिकअप के लिए समय का ब्यौरा मांगेगा।

एक बार प्रोडक्ट पिकअप होने के बाद अमेजन इंडिया उपभोक्ता तक उसकी डिलीवरी करेगा। यदि उपभोक्ता प्रोडक्ट से खुश नहीं है और उसे वापस करना चाहता है तो आसानी से रिर्टन कर सकता है। अमेजन इंडिया पर रिर्टन की सुविधा प्रोडक्ट डिलीवरी के बाद 2 से 4 दिनों तक ही वैध होगी। अगर प्रोडक्ट ग्राहकों द्वारा लौटा दिया गया तो अमेजन प्रोडक्ट को आपके पास वापस भेज देगा और आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। अमेजन प्राइम वीडियो भारत में लॉन्च, एक साल के लिए चुकाने होंगे 499 रुपए

अमेजन इंडिया सेल एज इंडिविजुअल
अन्य सर्विस की तुलना में अमेजन इंडिया के चार्ज काफी कम हैं। 1,000 रुपए से कम कीमत वाले प्रोडक्ट के लिए अमेजन केवल 10 रुपए चार्ज करेगा। 1,000 रुपए से 5,000 रुपए तक के प्रोडक्ट के लिए 50 रुपए और इससे अधिक कीमत वाले प्रोडक्ट के लिए 100 रुपए चार्ज होंगे। अमेजन इंडिया पर इंडिविजुअल सेलर्स के लिए कुछ आॅफर्स भी उपलब्ध होंगे। यदि आप उपयोग किए गए पांच बुक्स, मूवी, म्यूजिक या वीडिया गेम सेल कर रहे हैं तो आपको अमेजन की ओर से 1,000 रुपए का अमेजन पे बैलेंस प्राप्त होगा। इस कैशबैक को आप किसी अन्य पोर्टज से ​कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

amazon india listing page

यह आॅफर 15 जनवरी 2017 तक वैध होगा और कैशबैक आॅफर के अंत में 30 दिन ​के भीतर क्रेडिट होगा। जो कि आपको लगभग 15 फरवरी 2017 तक प्राप्त हो जाएगा। हालांकि यह आॅफर कुछ मानदंड तय किए गए हैं। इसमें जरूरी है कि सेलर बंगलुरू का ही निवासी होना चाहिए। विक्रेता को आॅर्डर प्राप्त करने के दो भीतर पिकअप का समय ब्यौरा देना होगा।

sell as individual amazon india

क्विकर से कैसे है बेहतर
क्विकर पर दो माध्यम दिए गए हैं। यहां आपको पोर्टल पर साइन अप करना होगा और प्रोडक्ट लिस्ट करने के लिए पूरी डिटेल बनानी होगी। यदि उपभोक्ता प्रोडक्ट में रूचि रखता है तो वह वहां दिए गए नंबर पर कॉल करेगा। जिसके बाद आप चाहें तो उससे पर्सनली मिल भी सकते हैं। किंतु किसी अंजान से मिलना थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है। यदि खरीदार को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह तभी पेमेंट कर उसे ले सकता है।

वहीं दूसरा तरीका यह है कि आप कंपनी के रिलेशन मैनेजर को नियुक्त करें जो इस पूरे प्रोसेस की जिम्मेदारी स्वंय लेगा। जिसमें लिस्टिंग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन आदि सब शामिल है। कंपनी इसके लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेगी किंतु आपको आॅफर की सेवाओं के मुताबिक शुल्क देना होगा। इसमें 1,000 रुपए से 10,000 रुपए तक के प्रोडक्ट के लिए सेलिंग अमाउंट का पांच प्रतिशत और 10,000 से अधिक कीमत वाले प्रोडक्ट के लिए 500 रुपए देने होंगे। अमेजन ने भारतीय यूनिट में किया 2,010 करोड़ रुपये का निवेश: रिपोर्ट

जबकि अमेजन इंडिया पर आप मुफ्त में एड पोस्ट कर सकते हैं। यहां आपको किसी अंजान से मिलने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। किंतु यह सर्विस केवल बंगलुरू में उपलब्ध है किंतु उम्मीद है कि जल्द ही यह अन्य शहरों में भी उपलब्ध हो सकती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles