Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

4जीबी रैम के साथ जल्द लॉन्च होगा शाओमी रेडमी नोट 4एक्स जल्द होगा लॉन्च

$
0
0
xiaomi-redmi-note4-color-variant

शाओमी जल्द ही नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 4एक्स को लॉन्च कर सकती है जो ​कि पिछले स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 से अधिक पावरफुल होगा।


शाओमी द्वारा इस साल लॉन्च किए गए रेडमी नोट 3 के बाद अब भारत में रेडमी नोट 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है। किंतु हाल ही सामने आई खबर के मुताबिक शाओमी रेडमी सीरीज में रेडमी नोट 4 को लॉन्च करने की बजाय रेडमी नोट 4एक्स पर कार्य कर रहा है जो कि रेडमी नेाट 4 से अधिक पावरफुल होगा। उम्मीद है कि कंपनी भारतीय रेडमी नौट 4 के बजाय रेडमी नेट 4एक्स को लॉन्च कर सकती है।

टचअपडेट3 के माध्यम से सामने आई जानकारी के अनुसार रेडमी नोट 4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट पर पेश होगा। जिसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं दी गई। वहीं रेडमी नोट 4 मीडियाटेक हेलियो एक्स20 ​प्रोसेसर पर कार्य करता है। यह स्मार्टफोन 2जीबी और 3जीबी दो रैम वेरियंट में उपलब्ध है। फिलहाल रेडमी नोट 4 भारत में उपलब्ध नहीं है।

सामने आई नई जानकारी के अनुसार शाओमी ने स्पष्ट कर दिया गया है कि वह सीईएस 2017 में हिस्सा ले रही है जो कि 4 जनवरी से शुरू होने वाला है। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान अपने नए प्रोडक्ट का प्रदर्शन कर सकती है। वहीं खबर है कि रेडमी नोट 4 अगले साल जनवरी में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल भारत में लॉन्च के बारे में कंपनी द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

शाओमी रेडमी नोट 4 के स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी नोट 4 में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसमें 1920×1080पिक्सल का रेजल्यूशन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर इसमें डुअल सिम, 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध है।

शाओमी रेडमी नोट 4 की कीमत
शाओमी रेडमी नोट 4 दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। जिसमें एक वेरियंट में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसकी कीमत आरएमबी 899 यानि लगभग 9,000 रुपए है। वहीं दूसरे वेरियंट में 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है और इसकी कीमत आरएमबी 1,199 यानि लगभग 12,000 रुपए है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles