Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

रेल यात्री एप में शामिल ​हुआ नया फीचर, मिलेगी देरी से चलने वाली रेलों की जानकारी

$
0
0
Facebook RailTel

रेल यात्री एप में नया फीचर शामिल किया गया है जिसकी मदद यात्री देरी से चलने वाली रेलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


कोहरे के कारण रेलों के परिचालन में हो रही देरी के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप ‘रेल यात्री’ ने एक विशेष फीचर की शुरुआत की है। रेल यात्री के अनुसार, पिछले सप्ताह दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली 90 रेलें अपने-अपने गंतव्य स्थल देरी से पहुंचीं।

वेब पोर्टल की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है, “शुरू किए गए नए फीचर ‘फॉग अलर्ट’ के जरिए यात्री किसी खास रेलमार्ग के बीच कोहरा छाने की संभावना, कोहरे की सघनता और कोहरे के कारण रेलों के परिचालन में होने वाली संभावित देरी के बारे में जान सकेंगे। इस फीचर का उपयोग कर यात्री अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना सकेंगे और अपने स्वजनों को रेलों के परिचालन में होने वाली देरी के बारे में सूचित कर सकेंगे।”

इस फीचर के जरिए किसी रेल के किसी स्टेशन पर पहुंचने में होने वाली संभावित देरी के बारे में जाना जा सकेगा। रेल यात्री के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष राठी ने कहा, “हमने यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बनाने में मदद देने के उद्देश्य से शुरू की है। हमारा मानना है कि इंटरनेट से युक्त मोबाइल रेल परिचालन में विलंब के कारण होने वाली परेशानी को दूर करने में सहायक होगा और यात्रा को अधिक सुखद बनाएगा।”

गौरतलब है कि हाल में गूगल और रेलटेल द्वारा 100 रेलवे स्टेशनों पर इस साल के अंत तक वाईफाई मुहैया उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा किया गया है। वहीं साल 2107 तक 400 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई हॉटस्पॉट उपलब्ध होंगे। गूगल ने रेलटेल के साथ 100वें रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराई वाईफाई सर्विस

देश में नोटबंदी के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर तक टिकट बुकिंग पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेने की घोषणा की गई। वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “डेबिट कार्ड के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी बैंकों और कुछ निजी बैंकों ने 31 दिसंबर तक एमडीआर (मर्चेट डिस्काउंट रेट) शुल्क नहीं वसूलने का फैसला किया है। उम्मीद है कि अन्य निजी बैंक भी ऐसा करेंगे।” कार्ड से भुगतान और ई-टिकटिंग पर 31 दिसंबर तक नहीं लगेगा शुल्क


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images