
चाइना की फोन निर्माता कंपनी शाओमी रेडमी नोट 4 को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। इसे लेकर कंपनी के मी एक्सप्लोरर प्रोग्राम की वापसी हुई है।
शाओमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। जिसे लेकर ‘मी एकेसप्लोरर’ प्रोग्राम की शुरुआत की है। कंपनी ने ट्विटर पर एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें लिखा गया है कि अगले रेडमी डिवाइस का अनुभव पाने वाले पहले यूजर बनें। इसके अलावा कंपनी की ओर इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि वह अपने किस डिवाइस को लॉन्च करने वाली है। अफवाहों की माने तो कंपनी भारत में अपने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने इस साल जनवरी में रेडमी नोट 3 को लॉन्च करने से पहले इसी तरह के मी एक्सप्लोरर प्रोग्राम की शुरुआत की थी। जिसके बाद मार्च में रेडमी नोट 3 को लॉन्च किया गया था।
अगर आप मी एक्सप्लोरर प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो इसमें अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है। इस दौरान मी एक्सप्लोरर प्रोग्राम के लिए कई मिशन होंगे। इस प्रोग्राम में पांच मिनट का राउंड होगा जिसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट्स से सम्बंधित सवाल पुछेगी। कंपनी के अनुसार जो इस प्रोग्राम में विजेता बनेगा उन्हें कंपनी अगले रेडमी डिवाइस का अनुभव लेने का मौका देगी। कंपनी का कहना है कि हमारी कोशिश हर यूजर को बेहतरीन प्रोडक्ट अनुभव देने की रहती है। मी एक्सप्लोरर प्रोग्राम की शुरुआत रेडमी डिवाइस को और बेहतर बनाने के लिए की गई है। इसमें हैंडसेट को लॉन्च करने से पहले यूजर से फीडबैक लेकर उनमें सुधार किया जाता है। शाओमी रेडमी नोट 4 अब काले व नीले वेरियंट में लॉन्च, जानें कीमत, स्पेफिकेशन और फीचर्स
https://t.co/zb9Pgi6rqH – RT now and complete the Mi Fan Challenge for the chance to experience a new #Redmi device before everyone else! pic.twitter.com/LtAIXeurqf
— Mi India (@XiaomiIndia) December 26, 2016
बता दें कि शाओमी रेडमी नोट 4 को इस वर्ष अगस्त महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। शाओमी रेडमी नोट 4 के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज को 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपए), जबकि 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,199 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपए) की कीमत में पेश किया गया था। शाओमी पिस्टन फ्रेश इन-एयर हेडफोन चाइना में लॉन्च, कीमत लगभग 300 रुपए
शाओमी रेडमी नोट 4 के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 4 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो एक्स20 डेका कोर चिपसेट पर कार्य करता है। जबकि कंपनी द्वारा भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन आधारित स्मार्टफोन ही लॉन्च होगा। उम्मीद है कि यह 2जीबी और 3जीबी दो रैम वेरियंट के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश और पीडीएफए सपोर्ट उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फ्रंट कैमरे में 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर रेडमी नोट 4 में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं। यह स्मार्टुोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है। शाओमी मी नोटबुक प्रो 23 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
शाओमी रेडमी नोट 4 की कीमत
रेडमी नोट 4 दो वेरियंट में उपलब्ध है। जिसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत आरएमबी 899 यानि लगभग 9,000 रुपए है। जबकि 3जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वाला वेरियंट आरएमबी 1,199 रुपए यानि लगभग 12,000 रुपए में उपलब्ध है। सामने आई जानकारी के अनुसार शाओमी साल 2017 की शुरूआत में रेडमी नोट 4 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है।