Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

फ्लिपकार्ट सेल में वनप्लस 3 स्मार्टफोन मिलेगा 20,000 रुपए से कम कीमत में, जानें आॅफर्स और डिस्काउंट के बारे मेंं

$
0
0
bgr-oneplus-3-1

वनप्लस का लोक​प्रिय स्मार्टफोन वनप्लस 3 अब आप 20,000 रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं।


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में एक्स्क्लूसिवली ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया के साथ दस्तक थी। किंतु वनप्लस 2 के लॉन्च के बाद से ही कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को अन्य ईकॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर भी उपलब्ध कराया दिया। वहीं हाल ही में कंपनी ने नया स्मार्टफोन वनप्लस 3टी को लॉन्च किया जो कि लोकप्रिय स्मार्टफोन वनप्लस 3 का ही अपग्रेड वर्जन है। अब वनप्लस 3 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और वह भी खास आॅफर के साथ।

फ्लिपकार्ट दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर बिग ​शॉपिंग डेज का आयोजन कर रहा है। यह सेल 18 दिसंबर से 21 दिसंबर से चलेगी। फ्लिपकार्ट के होम पेज पर किए गए एक खुलासे के अनुसार बिग शॉपिंग डेज सेल में वनप्लस 3 स्मार्टफोन 1_,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसे खुलासे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वनप्लस 3 इस सेल में 20,000 रुपए की भीतर उपलब्ध होगा जबकि इसकी कीमत 27,999 रुपए है।

oneplus 3 flipkart

इस खुलासे में भी भी संकेत दिया गया है कि इस आॅफर में केवल लिमिटेड स्टॉक और केवल सॉफ्ट गोल्ड कलर वेरियंट ही उपलब्ध होगा। खास बात है कि एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्डधारक इसकी खरीदारी पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं उपभोक्ता 1,358 रुपए की मासिक ईएमआई पर भी इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई, स्टैंडर्ड चार्टड और स्टेट बैंक आॅफ इंडिया का क्रेडिट होना चाहिए।

flipkart big shopping days

​फ्लिपकार्ट की इस सेल में उपभोक्ता और भी कई स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी आदि पर खास डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। जिसमें मोटो ई3 पावर, लेनोवो वाइब के5 नोट, सैमसंग गैलेक्सी आॅन नेक्स्ट, गूगल पिक्स्ल और लेनोवो फैब 2 शामिल हैं। इन स्मार्टफोन पर 7,000 रुपए से 12,000 रुपए तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। डिस्काउंट व आॅफर से जुड़ी सभी ​जानकारी फ्लिपकार्ट पर 17 दिसंबर को ही उपलब्ध होंगी।

वहीं यदि आप स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट की इसे सेल का इंतजार करें जिसमें आपको एप्पल वॉच और मोटो 360 दूसरी जेनरेशन की खरीदारी पर आॅफर प्राप्त होंगे। इस आॅफर में फिटनैस बैंड और सैमसंग की गियर फिट 2 भी शामिल है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles