Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें साल 2016 में गूगल इंडिया पर सबसे अधिक सर्च किए गए 10 स्मार्टफोन

$
0
0
freedom-251-hands-on-2

साल 2016 में गूगल इंडिया पर सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 से लेकर शाओमी रेडमी नोट 3 जैसे स्मार्टफोन काफी सर्च में रहे। आइए जानते हैं ऐसे में 10 स्मार्टफोन की लिस्ट।


साल 2016 में भारत में कई नए स्मार्टफोन ने दस्तक दी। जिनमें से कुछ विवादों में रहे तो कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा काफी पसंद भी किए गए। ऐसे में गूगल इंडिया ने साल 2016 में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए गए स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। इससे पहले गूगल इंडिया ने साल 2016 में भारतीय उपभोक्ताओं की सर्च हेबिट के बारे में जानकारी दी थी। गूगल इंडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट में साल 2016 में फ्रीडम 251 के अलावा एप्पल आईफोन 7 और सैमसंग गैलेक्सी जे7 स्मार्टफोन भी शामिल हैं। आइए जानते हैं 2016 में गूगल इंडिया पर सर्च किए गए टॉप 10 स्मार्टफोन के बारे में।

1. रिंगिंग बेल्स फ्रीडम 251: गूगल द्वारा जारी की लिस्ट में रिंगिंग बेल्स द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को सर्च में पहला नंबर दिया गया है और यह आर्श्चय की बात नहीं है क्योंकि केवल 251 रुपए लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले और बाद में चर्चाओं और विवादों में बना रहा। किंतु अभी तक किसी उपभोक्ता को प्राप्त नहीं हुआ है। 251 रुपए के इस फोन में 4-इंच की क्यूएचडी डिसप्ले (960×540 पिक्सल) आईपीएस दिया गया है। फोन में 1.3गीगाहट्र्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर व 1जीबी रैम मैमोरी है। इसके साथ ही 8जीबी इंटरल मैमोरी उपलब्ध है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के माइक्रोमएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। बंद नहीं हुई 251 रुपए में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स

2. एप्पल आईफोन 7: एप्पल ने साल 2016 में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च किया जो कि अक्टूबर में भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हुए। आईफोन 7 गूगल इंडिया के अनुसार उपभोक्ताओं द्वारा काफी सर्च किया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में आईफोन की बिक्री 50 प्रतिशत से अधिक हुई है। कुक ने कहा, “हमारे आईफोन की भारत में साल 2016 वित्त वर्ष में बीते साल के मुकाबले बिक्री 50 प्रतिशत से अधिक हुई है, हमारा मानना है कि अभी हम इसे बड़े और बढ़ते हुए बाजार के अवसरों के सतह को ही छू सके हैं।” भारतीय बाजार में एप्पल आईफोन 7 की कीमत शुरूआती कीमत 60,000 रुपए है। भारत में रिलायंस जियो के लॉन्च होने से आईफोन की बिक्री में 50 प्रतिशत का इजाफा: टिम कुक

3. शाओमी रेडमी नोट 3: भारत में सबसे अधिक सर्च किए स्मार्टफोन में तीसरा स्थान शाओमी रेडमी नोट 3 को मिला है। लॉन्च के बेवल सात महीनों के भीतर ही रेडमी नोट 3 के कुल 23 लाख यूनिट की सेल हुए। कंपनी का कहना है कि भारत में आॅनलाइन फोन सेल में यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। शाओमी रेडमी नोट 3 मेटल बॉडी से निर्मित है इसमें 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज का हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। शाओमी रेडमी नोट 3 के 23 लाख यूनिट भारत में बिके

4. लेनोवो के4 नोट: इसके बाद गूगल इंडिया पर साल 2016 में अधिक सर्च वाला स्मार्टफोन लेनोवो के4 नोट है। लेनोवो के4 नोट में एक नए फीचर थियेटरमैकस का उपयोग किया गया है। इस फीचर के माध्यम से उपभोक्ता किसी भी मल्टीमीडिया कंटेंट को वर्चुअल रियालिटी में कनवर्ट कर सकते हैं। इसके द्वारा आप वर्चुअल रियालिटी में गेम और वीडियो को बड़ी स्क्रीन और स्मूथ ग्राफिक्स के साथ अनुभव कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह विश्व का पहला फोन है जिसमें डॉल्बी एटमॉस इनेबल दो फ्रंट पोर्टेड स्टिरियो स्पीकर का उपयोग किया गया है।

5. सैमसंग गैलेक्सी जे7: इस साल सैमसंग के गैलेक्सी जे7 के नए संस्करण सैमंसग गैलेक्सी जे7 (2016) पर भी उपभोक्ताओं की नजर रही। इसमें 5.5 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी डिसप्ले और 1.6गीगाहर्टज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

6. मोटोरोला मोटो जी4: इस साल मोटोरोला द्वारा भारत में मोटो जी4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया जिसकी खासियत इसमें दिया गया 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। हालांकि अब तक मोटो जी सीरीज में एचडी रेजल्यूशन के ही फोन उपलब्ध ​थे।

7. वनप्लस 3: हाल ही में भारतीय बाजार में वनप्लस द्वार वनप्लस 3टी स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है किंतु फिर भी गूगल इंडिया की टॉप सर्च स्मार्टफोन लिस्ट में वनप्लस 3 अत्यधिक सर्च होने वाले स्मार्टफोन में शामिल है। वनप्लस 3 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर प्रोसेसर (2.2गीगाहर्ट्ज डुअलकोर + 1.6गीगाहर्ट्ज डुअलकोर) पर आधारित है और इसमें एड्रीनो 530 जीपीयू दिया गया है।

8. एप्पल आईफोन एसई: एप्पल ने एक बार से छोटे स्क्रीन वाले स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देते हुए 4—इंच डिसप्ले के साथ इस साल आईफोन एसई को लॉन्च किया। कंपनी ने आखिरी बार एप्पल आईफोन 5एस में छोटी स्क्रीन का उपयोग किया था। इसके बाद लॉन्च होने वाले सभी आईफोन में 4.7-इंच या 5.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिली ​थी।

9. गूगल पिक्सल: इस साल गूगल ने दो नए स्मार्टफोन पिक्सल और पिक्सल एक्सएल को लॉन्च किया जो कि साल 2016 में सबसे अधिक सर्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हैं। गूगल ने नए स्मार्टफोन में साफ्टवेयर और सर्विस को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने की कोशिश की है। पिक्सल स्मार्टफोन पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें गूगल असिस्टेंट एप प्रीलोडेड हैं। असिस्टेंट न केवल उपभोक्ता और स्मार्टफोन के बीच इंटरेक्शन करता है बल्कि गूगल प्रोडेक्ट जैसे होम और एप्स जैसे ऐलो को कम्यूनिकेट करता है।

10. लेनोवो के5 नोट: यह स्मार्टफोन के4 नोट का ही अपग्रेड वेरियंट है और गूगल इंडिया पर काफी सर्च होने वाला स्मार्टफोन भी है। लेनोवो के5 नोट को फुल मैटल बाॅडी डिजाइन में पेश किया गया है। लेनोवो के5 नोट को 1.8गीगाहट्र्ज मीडियाटेक हेलियो पी10 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही 1.8गीगाहट्र्ज का 64-बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डाॅल्बी एटाॅम्स साउंड इंटीग्रेशन है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles