
लेनोवो ने भारत में नया स्मार्टफोन के6 नोट लॉन्च किया है जो कि आॅफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 17 दिसंबर से देश में सभी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
हाल ही में लेनोवो के6 पावर को भारत में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने नया स्मार्टफोन के6 नोट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली आॅफलाइन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। आॅफलाइन उपलब्ध होने वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। लेनोवो के6 नोट की कीमत 13,999 रुपए है और यह देश के लगभग 15,000 रिटेल स्टोर्स पर 17 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
लेनोवो के6 नोट को कंपनी ने इस साल हुए आईएफए 2016 में पहली बार प्रदर्शित किया था। यह स्मार्टफोन मेटल यूनीबॉडी डिजाइन से निर्मित है। काफी हद तक यह दिखने में शाओमी रेडमी नोट 3 के समान लगता है। लेनोवो के6 पावर में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है। जो कि बैक पैनल में दिए गए रीयर कैमरा का बिल्कुल नीचे स्थित है। लेनोवो के6 नोट में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एट्मॉस सपोर्ट दिया गया है साथ ही थियेटरमैक्स तकनीक का उपयोग किया गया है।
लेनोवो के6 नोट के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो के6 नोट में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.4गीगाहर्ट्ज के साथ स्नैपड्रैगन 430 आॅक्टाकोर चिपसेट पर कार्य करता है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। एक वेरियंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसकी कीमत 13,999 रुपए है। वहीं दूसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए लेनोवो के6 पावर में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें डुअल फ्लैश कैमरा और फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 31 घंटे का टॉकटाइम और 25 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर लेनोवो के6 पावर में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी वोएलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और 3.5एमएम का आॅडियो जैक दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है। मोटोरोला एम को टक्कर देंगे शाओमी रेडमी नोट 3, जियोनी पी7 मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी आॅन8, जानें इनमें अंतर