
जेडटीई ने भारत में आज अपने दो नए स्मार्टफोन नुबिया जेड11 और एन1 लॉन्च कर दिए हैं। जेड11 व एन1 की पहली सेल के लिए 16 दिसंबर से अमेजन इंडिया पर रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
जेडटीई ने भारतीय बाजार में आज अपने दो नए स्मार्टफोन नुबिया जेड11 और एन1 लॉन्च कर दिए हैं। नुबिया जेड11 की कीमत 29,999 रुपए और एन1 की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। जेड11 व एन1 की पहली सेल के लिए 16 दिसंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। वहीं, कंपनी ने इवेंट में जानकारी दी कि पहली सेल की तारीख का खुलासा शुक्रवार को किया जाएगा। चाइन की फोन निर्माता कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन को पेश किया है। इन दोनों स्मार्टफोन को चाइना में पहले ही लॉन्च किए जा चुका था।
नुबिया जेड11 में 6जीबी रैम दी गई है जो इस स्मार्टफोन को खास बनाती है। यह स्मार्टफोन यूनीबॉडी मेटल डिजाइन से निर्मित है। इसमें डॉल्बी एट्मॉस और स्मार्टपीए एप्लिफायर सपोर्ट दिए गए हैं। वहीं नुबिया एन1 बजट श्रेणी में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन है। यह भी मेटाल बॉडी से बना है और इसमें 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। नोबिया जोड11 को एक दिन पहले लॉन्च हुए वनप्लस 3टी और हॉनर 8 स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। वहीं, एन1 को बाजार में मौजूद मोटो जी4 पल्स और शाओमी मी मैक्स से टक्कर मिल सकती है। यह दोनों स्मार्टफोन 20,000 रुपए के अंदर उपलब्ध हैं।
नुबिया जेड11 के स्पेसिफिकेशन
नुबिया जेड11 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जो कि 2.5डी कर्वड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड के साथ पेश किया गया है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.15गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 6जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन 64जीबी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। दोनों ही वेरियंट में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए जेड11 में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश, ओआईएस और पीडीएएफ फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं स्मार्टफोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, जपीएस, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं।
कीमत और स्पेसिफिकेशन के अनुसार नुबिया जेड11 को मोटो वनप्लस 3टी और हुवावे हॉनर 8 से टक्कर मिल सकती है।
वनप्लस 3टी में 5.5-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन की स्क्रीन को सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड किया गया है। इसमें 6जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 64जीबी है, जिसे माइक्रोएड कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रीयर व फ्रंट पर 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए वनप्लस 3टी में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है। इसे 29,999 रुपए में लॉन्च किया गया है।
हुवावे हॉनर 8 बाजार में 29,999 रुपए में उपलब्ध है। अगर बात करें इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 950 ऑक्ट-कोर प्रोसेसर पर आधरित है। इसमें 4जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज के 32जीबी स्पेस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए हॉनर 8 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।
नुबिया एन1 के स्पेसिफिकेशन
नुबिया एन1 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.8गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। जिसमें माली टी860 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्मय से एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। रीयर कैमरे में एलईडी फ्लैश और पीडएएफ जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत और स्पेसिफिकेशन के अनुसार नुबिया एन1 को मोटो जी4 प्लस और शाओमी मी मैक्स से टक्कर मिल सकती है।
मोटोरोला मोटो जी4 प्लस 13,499 रुपए में उपलब्ध है। अगर मोटो जी4 प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुलएचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन की स्क्रीन है। मोटो जी4 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर यह फोन 16जीबी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। 16जीबी मैमोरी वाले फोन के साथ 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 3जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। मोटो जी4 प्सल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रियार व 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
शाओमी मी मैक्स बाजार में 14,999 रुपए में उपलब्ध है। मी मैक्स अपने स्क्रीन साइज को लेकर आगे निकलता दिखाई दे रहा है। मी मैक्स में 6.44-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है। साथ ही इसमें स्नेपड्रगन 650 हैक्सा-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। मी मैक्स में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 4,850 एमएच की बैटरी दी गई है।