
लेनोवो द्वारा भारतीय बाजार में के सीरीज के नए स्मार्टफोन के6 नोट को 14 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा है। बता दें कि आईएफए ट्रेड शो में लेनोवो के6 नोट और के6 पावर के साथ लेनोवो के6 को भी पेश किया गया था। कंपनी की ओर से इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि लेनोवो के6 नोट की कीमत 12,000 और 15,000 के बीच रखी जा सकती है। के6 नोट की लॉन्च की जानकारी लेनोवो इंडिया ने ट्वीट करके दी। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में लेनोवो के6 पावर को भारत में 9,999 रुपए में लॉन्च किया था।
लेनोवो के6 नोट में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है। जो कि रीयर कैमरा लैंस के बिल्कुल नीचे स्थित है। लेनोवो के6 नोट मेटल बॉडी डिजाइन से निर्मित होगा। यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर रंग शामिल हैं। इस स्मार्टफोन को शाओमी मी मैक्स, हॉनर 5सी और इनफोकस इपिक 1 से टक्कर मिल सकती है।
Just 3 days to go to unleash the Lenovo K6 Note.
Retweet, if you're just as excited as we are for the #KillerEntertainer. pic.twitter.com/iny4jWS7sM— Lenovo India (@Lenovo_in) December 11, 2016
लेनोवो के6 नोट की स्पेसिफिकेशन
अगर बात करें लेनोवो के6 नोट के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम 64—बिट स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 505 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च होगा। जिसमें एक वेरिएंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी। जबकि दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। वहीं दोनों ही वेरियंट में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा होगी।
फोटोग्राफी के लिए के6 नोट स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश उपलब्ध होंगे। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बेटरी उपलब्ध होगी।
इनफोकस इपिक 1 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। इसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, पीडीएएफ और इमेज ट्रेकि तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इपिक 1 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इपिक 1 एंडरॉयड मार्शमेलो पर आधारित है। इनफोकस इपिक 1 की कीमत 12,999 रुपए है।
शाओमी मी मैक्स की कीमत 14,999 रुपए है। मी मैक्स में 6.44-इंच का डिसप्ले मौजूद है। वहीं इस डिवाइस का डिसप्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। मी मैक्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एड्रीनो 510 जीपीयू दिया गया है। वहीं इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध है। मी मैक्स में अपार्चर एफ/2.0 के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। मी मैक्स का रीयर कैमरा में 4के वीडियो वीडियो रिकॉर्ड क्षमता उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 4,850एमएएच की बैटरी उपलब्ध है और यह एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।
हुवावे हॉनर 5सी में 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर किरिन 650 प्रोसेसर पर आधारित है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी) तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।