
स्वाइप ने कम बजट श्रेणी में अपना नया स्मार्टफोन स्वाइप एलीट स्टार लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 12 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने एलीट सीरीज में कम बजट श्रेणी में नया स्मार्टफोन स्वाइप एलीट स्टार लॉन्च किया है। स्वाइप एलीट स्टार को 3,333 रुपए में पेश किया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। कंपनी ने एलीट स्टार को व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा है। इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर (हैप्पी न्यूर ऑफर) के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।
बजट श्रेणी में पेश किया गए स्वाइप एलीट स्टार की खासियात है कि यह फोन 12 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। वहीं इस स्मार्टफोन को कार्बन टाइटेनियम एस9 लाइट से टक्कर मिल सकती है। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने इसी साल कम रेंज में बड़ी स्क्रीन और कई बेहतरीन फीचर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
स्वाइप एलीट स्टार की स्पेसिफिकेशन
अगर बात करें स्वाइप एलीट स्टार की स्पेसिफिकेशन कि तो इसमें 4इंच डब्लूवीजीए का डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन (480 x 800) पिक्सल है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 1 जीबी रैम और 8जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के लिए स्पेस दिया गया है। उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इंटरनल स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकता0 है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित इंडस ओएस पर चलता है। यह फोन 12 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ पेश किए गया यह स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा वाई-फाई, जीपीएस, जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर हैं से लैस है।
इस स्मार्टफोन में रिलायंस जीयो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर और वेलकम ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। हाल ही में रिलायंस ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया है जिसकी वैधता मार्च 2017 तक है। जबकि वेलकम ऑफर केवल 31 दिसंबर 2016 तक ही वैध है। खास बात है कि वेलकम ऑफर उपभोक्ताओं को प्लान 31 दिसंबर के बाद अपने आप हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में बदल जाएगा। इस ऑफर में उपभोक्ता अनलिमिटेड हाई स्पीड मोबाइल डाटा के साथ एचडी वीडियो कॉल्स और मैसेज का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा जीयो एप्स को अनलिमिटेड एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध है। जीयो एप्स में जीयोप्ले, जीयोडिमांड, जीयोबीट्स, जीयोएक्सप्रेस और जीयोड्राइव आदि शामिल हैं।
गौरतलब है कि भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन के पास भी कम रेंज में बड़ी स्क्रीन के साथ फोन उपलब्ध है। कार्बन टाइटेनियम एस9 लाइट में 5.5-इंच का टीएफटी डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही 512एमबी रैम और 4जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3गीगहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर उपलब्ध है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का मेन और 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 3,839 रुपए में उपलब्ध है।