
सैमसंग गैलेक्सी ए3, ए5 और ए7 (2017) के बारे में अभी तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब सामने आई नई जानकारी के अनुसार यह तीनों स्मार्टफोन वाटरप्रूफ होंगे।
सैमसंग द्वारा पिछले साल दिसंबर में गैलेक्सी एस 5 (2016) को लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत 29,400 रुपए थी। इसके साथ ही गैलेक्सी ए3 (2016) और ए7 (2016) भी लॉन्च हो चुके हैं। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी इसके तीन नए संस्करण पर कार्य कर रही है जिसे गैलेक्सी ए3 (2017), ए5 (2017), ए7 (2017) के नाम से लॉन्च किया जाएगा। अब तक इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पहले गैलेक्सी ए5 (2017) में ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन का खुलासा हुआ था। वहीं अब तीनों वेरयिंट की बैटरी और इसके डिजाइन को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
फोनअरीना पर दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन के तीनो वेरिएंट में पावर बैकअप के लिए क्रमश: 3,000एमएएच, 3,300एमएएच और 3,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। साथ ही इनमें नए ग्लास डिजाइन का प्रयोग किया जा सकता है। तीनों वेरिएंट के वाटरप्रूफ होने की खबर भी सामने आ रही है।
अब तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) कर्व्ड ऐज के साथ मेटल यूनीबॉडी से निर्मित स्मार्टफोन होगा। जो कि सैमसंग के गैलेक्सी एस7 में उपयोग किया गया था। वहीं इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच का डिसप्ले और एक्सनोस 7880 प्रोसेसर हो सकता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा। जबकि नए स्मार्टफोन में एंडरॉयड 7.0 नुगट का उपयोग किया जा रहा है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) में 3जीबी रैम उपलब्ध होगी। जानकारी के अनुसार फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा हो सकता है। जबकि फ्रंट कैमरे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए गैलेक्सी ए5 (2016) का अपग्रेड वर्जन होगा
वहीं पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016) में 5.2-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया था। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.6गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। एंडरॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर पेश किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016) में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई थी। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें एफ/1.9 अर्पाचर, 28एमएम, ओआईएस, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एफ/1.9 अर्पाचर और 24एमएम के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 2,900एमएएच की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए3 (2016) में 4.7-इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले है और यह फोन 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 1.5जीबी रैम है। पावर बैकअप के लिए 2,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।