
सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल द्वारा अगले लॉन्च होने वाले आईफोन में इस बार लाल रंग वेरियंट भी देखने को मिलेगा।
अगले साल एप्पल आईफोन के 10 साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में कंपनी इसके सेलिब्रेशन के तौर पर कुछ नई घोषणाएं भी कर सकते है। सामने आई कुछ जानकारियों के अनुसार एप्पल अगले साल आईफोन 8 को लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि सेलिब्रेशन के तौर पर नए आईफोन में नया डिजाइन व कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं अब सामने आई खबर के मुताबिक नए आईफोन में नए रंग वेरियंट का उपयोग हो सकता है।
मैकरूमर्स पर दी गई मैक ओटाकरा रिपोर्ट के अनुसार एप्पल अगले साल आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस का लॉन्च करेगी। जिनका डिजाइन इस साल लॉन्च किए गए आईफोन के समान होगा किंतु इस बार नया रंग वेरियंट देखने को मिलेगा। इस बार कंपनी नए आईफोन को लाल रंग के वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। जबकि इससे पहले आईफोन सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेट ब्लैक रंग आॅप्शन में उपलब्ध थे। वहीं अब इनमें नया लाल रंग भी शामिल हो जाएगा। जापानी वेबसाइट पर लाल वेरियंट के साथ आईफोन 7एस प्लस की इमेज भी शेयर की गई है। नए रंग वेरियंट के अलावा आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस दोनों ही डिवाइस में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट और ए11 चिपसेट का उपयोग हो सकता है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार एप्पल आईफोन 7एस के लाल वेरियंट की इमेज गलत है और उसे फोटो एडिटिंग सॉफटवेयर के माध्यम से बनाया गया है और कंपनी इस रंग वेरियंट में नया आईफोन लॉन्च नहीं करेगी। गौरतलब है कि आईफोन 7 के लॉन्च से पहले इसके नीले रंग वेरियंट की खबरें व इमेज सामने आई थी। जबकि इस रंग में कंपनी ने इसे लॉन्च नहीं किया है।
एप्पल द्वारा आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के लॉन्च के कुछ समय बाद से ही खबरें आ रही हैं कि कंपनी नए आईफोन पर कार्य कर रही है। जिसे अगले साल आईफोन 8 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। सामने आई रिपोर्ट व खबरों के अनुसार अगले साल लॉन्च होने वाला नया आईफोन आॅल-ग्लास डिजाइन से निर्मित हो सकता है। उम्मीद है कि इसका डिजाइन काफी हद तक आईफोन 4एस के समान होगा। इसके अलावा आईफोन 8 में ओएलईडी डिसप्ले हो सकता है। कुछ अन्य जानकारियों के मुताबिक आईफोन 8 को कंपनी दो अलग-अलग मॉडल में लॉन्च कर सकती है। जिसमें एक मॉडल में 4.7-इंच और 5.5-इंच का एलसीडी डिसप्ले होगा जबकि दूसरे वेरियंट में 5.8-इंच का ओएलईडी डिसप्ले हो सकता है।
इसके अलावा सामने आई खबरों के अनुसार नया आईफोन नए चिपसेट ए11 पर पेश हो सकता है और उसमें वायरलैस चार्जिंग की सुविधा होगा। साथ ही आईफोन के डिसप्ले पर कपैसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी द्वारा नए आईफोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।