
वोडाफोन ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए डबल डाटा आॅफर पेश किया है जिसकी शुरूआती कीमत 255 रुपए है।
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने उपभोक्ताओं के लिए नया डबल डाटा बोनांजा आॅफर पेश किया है। जिसमें प्रीपेड उपभोक्ता 4जी प्रीपेड पैक पर ‘डबल डाटा’ यानी दोगुने डाटा के साथ बेहतर मोबाइल इंटरनेट का लाभ उठा सकेंगे। यह ऑफर 255 रुपये से शुरू होने वाले सभी 4जी मार्केट पैक पर उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत वोडाफोन 4जी प्रीपेड उपभोक्ता 999 रुपये का पैक खरीदने पर 20 जीबी डाटा का लाभ उठा सकेंगे। इस तरह 50 रुपये में एक जीबी का अनूठा अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। उपभोक्ता हाई डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मोबाइल गेमिंग एवं दो-तरफा वीडियो कॉलिंग के लिए हाई स्पीड डाटा का आनंद उठा सकेंगे।
डबल डाटा ऑफर की घोषणा करते हुए वोडाफोन के व्यापार प्रमुख (दिल्ली-एनसीआर) अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, “सभी 4जी उपभोक्ताओं के लिए डबल डेटा बोनांजा की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें विश्वास है कि हमारी यह पेशकश उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल इंटरनेट के अनुभव को बेहतर बनाएगी और उन्हें वोडाफोन सुपरनेट 4जी का शानदार अनुभव प्रदान करेगी।”
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में रिलायंस जियो सर्विस आने के बाद कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने डाटा प्लान में बदलाव कर उसे कम कीमत में उपलब्ध कराया है। जिसमें एयरटेल, आइडिया सेलुलर और वोडाफोन आदि टेलीकॉम कंपनियां शामिल हैं। वोडाफोन ने इसी साल सितंबर में प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए वोडाफोन फ्लेक्स आॅफर लॉन्च किया था। जिसके माध्यम से केवल ही एक ही रिचार्ज से उपभोक्ता वॉयस, डाटा, रोमिंग और एसएमएस की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए वोडाफोन फ्लेक्स लॉन्च
वोडाफोन फ्लेक्स 119 रु (325 फ्लेक्स), 199 रु (700 फ्लेक्स), 299 रु (1200 फ्लेक्स) और 399 रु (1750 फ्लेक्स) की कीमतों में उपलब्ध हैं। आप आकर्षक कीमत के साथ ही अतिरिक्त पैक्स का लाभ भी उठा सकते हैं।
वहीं हाल ही में रिलायंस जियो ने भी अपनी मुफ्त सर्विस की समयसीमा को बढ़ाकर मार्च 2017 कर दिया हैं जिसके लिए कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर आॅफर लॉन्च किया है। जिसमें वेलकम आॅफर उपभोक्ता 31 दिसंबर के बाद आॅटोमेटीकली उसमें शामिल हो जाएंगे। रिलायंस जियो ने लॉन्च किया हैप्पी न्यू ईयर आॅफर, जानें इसके बारे में सब-कुछ