
पैनासोनिक ने नया स्मार्टफोन पी77 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है और यह एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
पैनासोनिक ने 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ नया स्मार्टफोन पी77 लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है जो कि ग्रे और सफेद वेरियंट के साथ आज से ही सेल के लिए उपलब्ध है। पैनासोनिक पी77 की कीमत 5,299 रुपए है और इसे फ्लिपकार्ट पर खास आॅफर व डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पैनोसोनिक पी77 को टक्कर देने के लिए इस बजट के कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जिनमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। इन स्मार्टफोन में हाल ही में लॉन्च हुए माइक्रोमैक्स वीडियो 1 और वीडियो 2 भी शामिल हैं जिनकी कीमत 4,440 और 4,990 रुपए है।
पैनासोनिक पी77 पर मिलने वाले आॅफर
एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध पैनासोनिक पी77 स्मार्टफोन की खरीदारी पर उपभोक्ता 10 प्रतिशत के डिस्काउंट आॅफर का लाभ उठा सकते हैं। किंतु यह डिस्काउंट आॅफर केवल एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज आॅफर में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 4,500 रुपए तक के एक्सचेंज आॅफर में प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने पुराने स्मार्टफोन का ब्रांड, मॉडल नंबर और आईएमईआई नंबर डालकर चेक करना होगा कि उस डिवाइस पर कितना एक्सचेंज आॅफर उपलब्ध है। इसके साथ ही पैनासोनिक पी77 को ईएमआई आॅप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। यह कम से कम 257 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर भी उपलब्ध है।
पैनासोनिक पी77 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। यह 1गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। पैनासोनिक पी77 एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर पैनासोनिक पी77 में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 126 ग्राम है। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
पैनासोनिक पी77 को कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर कई स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती हैं। जिनमें हाल ही में माइक्रोमैक्स द्वारा लॉन्च किए गए वीडियो 1 और वीडियो 2 स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। माइक्रोमैक्स वीडियो 1 की कीमत 4,440 रुपए और वीडियो 2 की कीमत 4,990 रुपए है। माइक्रोमैक्स वीडियो 1 में 4-इंच का डब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। जबकि वीडियो 2 में 4.5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते है। इन स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।