Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

लेनोवो के6 पावर एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर 29 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
lenovo vibe k6 power launch

लेनोवो का नया स्मार्टफोन के6 पावर 29 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्ल्पिकार्ट पर उपलब्ध होगा।


लेनोवो नए स्मार्टफोन के6 पावर को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है जो कि 29 नवंबर को लॉन्च होगा जिसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजे जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब लेनोवो द्वारा इससे जुड़ी नई जानकारी दी गई है जिसके अनुसार लेनोवो वाइब के6 पावर एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

लेनोवो के के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुधीर ने माथुर ने कहा कि ‘हम भारत में नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड हैं। हर चार में से एक ग्राहक लेनोवो या मोटो के स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। इसमें फ्लिपकार्ट के साथ हमारी साझेदारी ने भी अहम योगदान दिया है। हमें यह बताते हुए खुशी है कि लोकप्रिय के सीरीज के अगले फोन लेनोवो के6 पावर के लिए हमने एक बार फिर फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। उम्मीद है कि यह समझौता भी एक बार फिर हिट फॉर्मूला साबित होगा। हालांकि लेनोवो ने हाल ही लॉन्च हुए स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध कराया है जिसके बाद लेनोवो के6 पावर के लिए फ्लिपकार्ट से किया गया समझौता बेहद ही आर्श्चय वाली बात है।

लेनोवो के6 पावर को कंपनी इस साल बर्लिन में आयोजित हुए आईएफए इवेंट में प्रदर्शित कर चुकी है। लेनोवो के6 पावर मेटल बॉडी डिजाइन से निर्मित होगा। यह स्मार्टफोन काफी हद तक शाओमी के रेडमी नोट 3 के समान है। यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर रंग शामिल हैं।

लेनोवो के6 पावर के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो के6 पावर में 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश होगा। जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 505 जीपीयू होगा। यह स्मार्टफोन दो रैम वेरियंट में लॉन्च होगा। जिसमं एक वेरियंट में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी। जबकि दूसरा वेरियंट 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। वहीं दोनों ही वेरियंट में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा होगी।

फोटोग्राफी के लिए वाइब के6 पावर स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस और एलईडी फ्लैश उपलब्ध होंगे। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है। जो कि रीयर कैमरा लैंस के बिल्कुल नीचे स्थित है। लेनोवो के6 पावर में डॉल्बी एटमॉस आॅडियो सपोर्ट दिया गया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles