Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

पेटीएम से बिजली और पानी बिल के भुगतान की सुविधा

$
0
0
paytm-logo

अब आप बिजली और पानी का बिल भरने के लिए लंबी लाइन में लगने के बजाय मोबाइल वॉलेट सर्विस पेटीएम का उपयोग कर सकते हैं।


मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म पेटीएम ने शुक्रवार को बताया कि सरकार द्वारा यूटिलिटी बिल भुगतान के क्षेत्र में अमान्य नोटों को चलाने की अनुमति के बाद पेटीएम ने यूटिलिटी बिल भुगतान में 150 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है। कंपनी का कहना है कि दिल्ली की बिजली कंपनियों बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड एवं टीपीडीडीएल और दिल्ली जल बोर्ड के उपभोक्ता पेटीएम से तुरंत और आसान ऑनलाइन बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि दिल्ली के उपभोक्ता यूटिलिटी बिलों का भुगतान करने के लिये एक तेज और आसान तरीके के रूप में पेटीएम को तरजीह दे रहे हैं।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उपभोक्ता अब लंबी कतारों और खुले पैसे रखने के प्रस्ताव की दिक्कतों को अलविदा कह सकते हैं। वे अब अपने गैस और पानी के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, अपने फोन या मेट्रो कार्डस को भी रिचार्ज करा सकते हैं।

पेटीएम की उप महाप्रबंधन सोनिया धवन ने कहा, “हमारा उद्देश्य बिल भुगतान में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। हमें भरोसा है कि देश भर के सब्सक्राइबर हमारी सेवा को बेहद सहज और उपयोगी पाएंगे। ऑनलाइन बिल भुगतान में हाल में आई तेजी हमारे इस विश्वास की फिर से पुष्टि करती है कि उपभोक्ता उस बेहतरीन अनुभव को पसंद करते हैं जो कैशलेस भुगतान से संबंधित हैं।” पेटीएम से नेशनल हाइवे पर ई-टोल प्लाजा से होगा भुगतान

कंपनी ने बताया कि पूरे भारत में 10,00,000 से ज्यादा ऑफलाइन व्यापारी पेटीएम से लेनदेन कर रहे हैं। इसका प्रयोग टैक्सी, ऑटो, पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी शॉप, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, मल्टीप्लेक्स, पार्किंग, फार्मेसी, अस्पताल, किराना दुकान, न्यूजपेपर विक्रेता को भुगतान करने और रिचार्ज करने में हो रहा है। साथ ही मूवी टिकट, यात्रा की बुकिंग, खाने का ऑर्डर करने और खरीदारी करने जैसी सेवाओं के लिए भी किया जा रहा है। इसके अलावा कई ऐप्स और वेबसाइट पर भुगतान के लिए पेटीएम का प्रयोग किया जा रहा है।

हाल ही में देश में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट पर प्रतिबंध लगने के बाद पेटीएम ने लोगों को बेहतर कैशलेस सर्विस मुहैया कराई। इसके अलावा पेटीएम ने हाइवे पर लिए जाने टोल टैक्स के लिए भी ई-टोल की सुविधा के लिए एनएचएआई समझौता किया है। वहीं जल्द ही कंपनी रेलवे से समझौता कर रेलवे में कैशलेस सर्विस मुहैया करा सकती है। पेटीएम से अब व्यापारी स्वीकार कर सकते हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles