Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

भारत में टैबलेट की बिक्री 7.8 फीसदी बढ़ी, डाटाविंड सबसे आगे: आईडीसी

$
0
0
datawind-15

आईडीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में टैबलेट की बिक्री में हुए इजाफे में डाटाविंड सबसे आगे है।


साल 2016 की तीसरी तिमाही में भारत में टैबलेट की बिक्री में 7.8 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिसमें त्योहारी अवधि की बड़ी भूमिका है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया टैबलेट बाजार में डाटाविंड 26.1 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है। डाटाविंड के टैबलेट की वॉल्यूम में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 73 फीसदी की वृद्धि हुई है।

सैमसंग टैबलेट बाजार में दूसरे स्थान पर है इसकी बिक्री में 2016 की तीसरी तिमाही में कुल 26.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके बाद आईबॉल का नंबर है जिसकी बिक्री में 2.9 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि आईबॉल की बिक्री में सालाना आधार पर 7.5 फीसदी की कमी आई है, लेकिन 4जी टैबलेट की बिक्री में यह भारतीय कंपनियों में सबसे आगे है।

आईडीसी ने एक बयान जारी कर कहा, “लेनोवो भारतीय टैबलेट बाजार में 15.5 फीसदी की वृद्धि दर के साथ चौथे स्थान पर है तथा माइक्रोमैक्स ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है। हालांकि माइक्रोमैक्स की बिक्री में सालाना आधार पर 39 फीसदी की कमी देखी गई है।” इसमें कहा गया साल 2016 की तीसरी तिमाही में देश में कुल 10.6 लाख टैबलेट की बिक्री हुई। नोटबंदी पर मोदी एप के सर्वे को मिला 93 प्रतिशत लोगों का समर्थन

आईडीसी इंडिया के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक कार्तिक जे. ने बताया, “वाणिज्यिक खंड में टैबलेट की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। साल 2016 की तीसरी तिमाही में हुई टैबलेट की कुल बिक्री में वाणिज्यिक खंड का योगदान 20 फीसदी रहा। शिक्षा, सरकार और बड़े उद्योगो में सबसे ज्यादा टैबलेट की खरीद होती है।”

वहीं कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस साल के अंत मोबाइल फोन की बिक्री 26.5 करोड़ तक जा सकती है। मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की ‘भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार की मासिक समीक्षा’ 2016 की तीसरी तिमाही रपट के मुताबिक, सितंबर तक कुल 19.75 करोड़ मोबाइल हैंडसेट की बिक्री हुई, जिसमें से 7.84 करोड़ की बिक्री अकेले तीसरी तिमाही के दौरान हुई।

हाल ही में डाटाविंड ने भारत में दूसरे निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। इस संयंत्र पर विभिन्न चरणों में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। तेलंगाना के आईटी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामा राव और कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने संयंत्र का उद्घाटन किया। कंपनी ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (हैदराबाद) के जीएमआर कॉम्प्लेक्स में दूसरा अत्याधुनिक संयंत्र लगाया है।

निर्माण संयंत्र का उद्घाटन करते हुए तेलंगाना के आईटी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामा राव ने कहा, “डाटाविंड उभरती अर्थव्यवस्थाओं को सस्ता इंटरनेट सुलभ कराने में सब से आगे रहा है। डाटाविंड के निवेश से न केवल राज्य को राजस्व, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।” व्हाट्सएप ने लॉन्च किया वीडिया स्ट्रीमिंग फीचर, जानें कैसे करें उपयोग


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles