
देश में नोटबंदी के बाद व्यापार में किसी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए कैशलेस सर्विस का उपयोग किया जा रहा है ऐसे में अमेजन इंडिया ने भी कैशलेस पेमेंट पर डिस्काउंट आॅफर पेश किया है।
देश में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट पर प्रतिबंध के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं के लिए ऐसी सर्विस पेश कर रही हैं जिनके माध्यम से उपभोक्ताओं को न तो खरीदारी में समस्या हो और न ही बिजनेस में किसी प्रकार का नुकसान हो। ऐसे में आॅनलाइन शॉपिग साइट्स ने मोबाइल वॉलेट कंपनियों से साझेदारी की है जिसमें उपभोक्ता शॉपिंग के दौरान नकद की समस्या होने पर मोबाइल वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं। ऐसे में अब अमेजन इंडिया ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कैशलेस पेमेंट के साथ नई स्कीम को लॉन्च किया है।
अमेजन इंडिया द्वारा पेश की गई इस नई स्कीम में उपभोक्ता अमेजन गिफ्ट कार्ड पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। अमेजन इंडिया पर यदि आप 500 रुपए का कोई गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं तो आपको इसके लिए केवल 425 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं 1,000 रुपए के गिफ्ट कार्ड के लिए केवल 850 रुपए का भुगतान करना होगा। इस डिस्काउंट को आप प्रोमोकोड ‘CASHLESS’ के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं। तो यदि आप 3,000 रुपए में कुछ खरीदना चाहते हैं तो आप गिफ्ट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। जिसके बाद आॅटोमेटीकली आप किसी भी प्रोडक्ट पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप अमेजन इंडिया के इस डिस्काउंट आॅफर का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले वेबसाइट को ओपेन कर वहां सर्च बार के नीचे दिए गए गिफ्ट कार्ड आॅप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद वहां दिए गए एड टू अकाउंट आॅप्शन पर क्लिक कर वहां अपने अकाउंट में गिफ्ट कार्ड बैलेंस को एड करने के लिए प्रोमोकोड लिखें। बैलेंस एड करने के लिए आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
इस गिफ्ट कार्ड का एक फायदा यह भी है कि आपको हर बार ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी की आवश्यकता नहीं होगी। एक बार आपके पास गिफ्ट कार्ड उपलब्ध है तो आप शॉपिंग के दौरान गिफ्ट कार्ड बैलेंस का उपयोग करने के लिए पेमेंट भुगतान आॅप्शन का चयन करें। इसके अलावा खरीदारी में वापस मिलने वाला कैश भी आपके गिफ्ट कार्ड बैलेंस में जुड़ जाएगा। अमेजन आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड से होने वाली प्रत्येक ट्रांजेक्शन की जानकारी स्टेटमेंट के माध्यम से आपके गिफ्ट कार्ड अकाउंट में मुहैया कराएगा। नोटबंदी पर मोदी एप के सर्वे को मिला 93 प्रतिशत लोगों का समर्थन
नोटबंदी के बाद शॉपिंग के दौरान कैश की समस्या से समाधान के लिए अमेजन इंडिया द्वारा पेश किया गया गिफ्ट कार्ड डिस्काउंट आॅफर एक बेहद अच्छा तरीका है। वैसे हाल ही में ईकॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने भी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म की सुविधा के लिए फ्रीचार्ज से समझौता किया है जिसके बाद कंपनी ने नया पेमेंट आॅप्शन वॉलेट आॅन डिलिवरी को पेश किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में आॅनलाइन वेबसाइट अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतर और आकर्षक पेमेंट आॅप्शन मुहैया कराएंगी। कुछ ईकॉमर्स साइट्स द्वारा जहां पहले कैश आॅन डिलीवरी का आॅप्शन बंद कर दिया गया था, उन्होंने नोटबंदी की घोषणा के बाद अगले दिन से ही फिर इस विकल्प को मुहैया करा दिया है।
हालांकि कैश आॅन डिलीवरी आॅप्शन कुछ प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील के आॅर्डर को पूरा करने के लिए काफी नहीं है। इसीलिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा से पुराने नोट के लेन-देन से बचा सकता है। वहीं नोटबंदी के फैसले के बाद आॅनलाइन खरीदारी में 50 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ है। क्योंकि आॅनलाइन पोर्टल पर खरीदारी के लिए उपलब्ध उत्पादों की सूची में जब आप पेमेंट के विकल्प में सीओडी को चुनेंगे तो वहां आपसे पुराने व नए नोट के बारे में पूछा जाएगा कि आप पेमेंट के लिए प्रतिबंधित नोट का उपयोग तो नहीं करेंगे।
नोटबंदी के प्रभाव के बाद ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ने पेमेंट आॅप्शन में क्रेडिट कार्ड आॅन डिलीवरी को भी पेमेंट आॅप्शन में शामिल किया है। जिसके बाद उपभोक्ता कैश न होने की स्थिति में इस आॅप्शन का उपयोग कर सकते हैं। वहीं स्नैपडील और फ्लिपकार्ट ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आॅनलाइन पेमेंट में डिस्काउंट आॅफर के अलावा जीरो कोस्ट ईएमआई स्कीम को भी पेश किया है। एचटीसी डिजाइर 10 प्रो भारत में लॉन्च, कीमत: 26,400 रुपए, एचटीसी 10 ईवो भी हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स