Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

भारत में मोबाइल फोन की बिक्री 26.5 करोड़ तक होगी: रिपोर्ट

$
0
0
mobile-phone

एक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई खबर के अनुसार भारत में इस साल के अंत मोबाइल फोन की बिक्री 26.5 करोड़ तक जा सकती है।


देश में मोबाइल फोन की बिक्री का आंकड़ा साल के अंत तक 26.5 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है, जिसमें से 11.6 करोड़ फोन स्मार्टफोन होंगे। मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की ‘भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार की मासिक समीक्षा’ 2016 की तीसरी तिमाही रपट के मुताबिक, सितंबर तक कुल 19.75 करोड़ मोबाइल हैंडसेट की बिक्री हुई, जिसमें से 7.84 करोड़ की बिक्री अकेले तीसरी तिमाही के दौरान हुई।

सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक (टेलीकॉम) फैसल कावूसा ने कहा, “इन वर्षो में स्मार्टफोन निर्माताओं ने ज्यादा से ज्यादा किफायती और बढ़िया हैंडसेट बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।” तीसरी तिमाही में बिके स्मार्टफोन्स में से 66 फीसदी भारत में निर्मित हैं।

कुल 98 फीसदी स्मार्टफोन गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले बिके, जिनमें 25 फीसदी से अधिक हैंडसेट प्रीलोडेड एंड्रायड मार्शमैलो सिस्टम आधारित थे। रिपोर्ट में कहा गया, “इस साल की तीसरी तिमाही में बिका हर दूसरा स्मार्टफोन 4जी क्षमता वाला था, जिसमें क्वालकॉम का चिपसेट था। वहीं, 66 फीसदी स्मार्टफोन फैबलेट थे।” इनमें करीब 64 फीसदी स्मार्टफोन क्वाडकोर प्रोसेसरयुक्त थे, जबकि 29 फीसदी के प्रोसेसर की क्लॉक दर 1.3 गीगाहर्ट्ज थी।

गौरतलब है कि हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में तीसरे तिमाही में 3 करोड़ स्मार्टफोन बिके। यह रिपोर्ट आईडीसी द्वारा जारी की गई। जिसमें कहा गया कि भारत में 2016 की तीसरी तिमाही में कुल 3.23 करोड़ मोबाइल फोन की बिक्री हुई जोकि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 17.5 फीसदी अधिक है और साल दर साल इसने औसत वृद्धि दर के 11 फीसदी के आंकड़े को बरकरार रखा है। भारत में ऑनलाइन बिकने वाले फोन में सबसे ज्यादा लेनोवो के स्मार्टफोन की बिक्री हुई और यह कुल बिक्री का एक-चौथाई है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 3 करोड़ मोबाइल बिके: आईडीसी

भारतीय बाजार में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिलाकर सबसे ज्यादा सैमसंग की बिक्री हुई। सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी कुल 23 फीसदी है, जोकि 8 फीसदी की वृद्धि दर है। इसके बाद लेनोबो (मोटोरोला समेत) की स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी 9.6 फीसदी है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images