
एचटीसी डिजायर 10 प्रो 24 नवंबर को भारत में दस्तक दे सकता है इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी।
एचटीसी द्वारा इसी साल सितंबर में डिजायर 10 प्रो स्मार्टफोन को पेश किया गया था, जिसे अब कंपनी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। एचटीसी डिजायर 10 प्रो 24 नवंबर को भारत में लॉन्च हो सकता है। जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए है। भेजे गए इनवाइट में दिए गए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एचटीसी इंडिया वेबसाइट पर मौजूद स्मार्टफोन के समान ही है। कंपनी द्वारा इनवाइट में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। किंतु इनवाइट में दी गई इमेज में फ्रंट और बैक पैनल में किनारों पर गोल्ड मेटल का उपयोग किया गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह डिजायर 10 प्रो हो सकता है।
एचटीसी डिजायर 10 प्रो प्रीमियम डिजाइन के साथ मध्य श्रेणी के स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन चार रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें स्टोन ब्लैक, पोलर व्हाइट, रॉयल ब्लू और वेलेंटाइन लक्स शामिल हैं। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें मेटल फ्रेम और प्लास्टिक बॉडी का उपयोग किया गया है। स्मार्टफोन में दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। वहीं नीचे की ओर माइक्रो यूएसबी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5एमएम का आॅडियो जैक मौजूद है। स्मार्टफोन के पिछले पैनल में डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा मॉड्यूल, लेजर आॅटो फोकस और गोलाकार आकार में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें गोल्ड रंग की फिनिश के साथ पीछे की ओर उपर व नीचे एंटीना लाइन दिखेगी।
एचटीसी डिजायर 10 प्रो के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के 64-बिट हेलियो पी10 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। वहीं यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरियंट में कंपनी की साइट पर लिस्ट है। किंतु कंपनी भारत में इसका उच्च वेरियंट ही लॉन्च कर सकती है।
फोटोग्राफी के लिए डिजायर 10 प्रो में 20-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें एलईडी फ्लैश और लेजर आॅटो फोकस दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम स्लॉट, 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस उपलब्ध हैं। एचटीसी डिजायर 10 प्रो एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है। इसमें हाई रेज और डॉल्बी इंहेंस्ड बूमसाउंड स्पीकर उपलब्ध है। 4जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ओपो एफ1एस, कीमत: 18,990 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स