
ओपो ने अपने सेल्फी सेट्रिंक स्मार्टफोन एफ1एस को अपग्रेड फीचर्स के साथ पेश किया है। जिसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो द्वारा इस साल अगस्त में लॉन्च किए सेल्फी सेट्रिंक स्मार्टफोन एफ1एस का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया गया है। ओपो एफ1एस में अब 4जी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी। जबकि इससे पहले यह स्मार्टफोन केवल 3जीबी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध था। इसके अलावा कंपनी ने इसे ग्रे रंग वेरियंट में पेश किया है। अपग्रेड फीचर्स के साथ उपभोक्ता अब ओपो एफ1एस से केवल शानदार सेल्फी ही नहीं बल्कि अधिक स्टोरेज का भी लाभ उठा सकते हैं। वहीं नया ओपो एफ1एस 18,990 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि पिछले वेरियंट की कीमत 17,990 रुपए है। नया ओपो एफ1एस नवंबर के अंत में सभी ओपो स्टोर्स पर उपलब्ध होगा जबकि अमेजन इंडिया से इसकी खरीदारी दिसंबर से की जा सकेगी। इस स्मार्टफोन को वीवो वी5 और जियोनी एस6एस से टक्कर मिल सकती है।
ओपो एफ1एस आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी रैम दी गई है। जबकि एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में तीन कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। जिसमें दो सिम कार्ड स्लॉट हैं जबकि एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।
ओपो एफ1एस के स्पेसिफिकेशन
ओपो एफ1एस में 5.5-इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280पिक्सल है। इसी के साथ फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की कोटेड है जो इसे स्क्रैच व धूल-मिट्टी से बचाती है। मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट चिपसेट आधारित इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। ओपो एफ1एस में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो 1/3.1 इंच सेंसर और एफ/2.0 अपार्चर के साथ उपलब्ध है। फोन का कैमरा ब्यूटीफाई 4.0 एप्लिकेशन से लैस है। इसके साथ ही सेल्फी के साथ पैनोरामा जैसे फ़ीचर भी उपलब्ध हैं। बेहतर सेल्फी के लिए इसमें स्क्रीन फ्लैश मौजूद है। वहीं फोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें पीडीएएफ और ऑटोफोकस जैसे कैमरा फीचर्स आदि उपलब्ध हैं।
ओपो एफ1एस को फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है और फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के होम बटन पर उपलब्ध है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। दोनों स्लॉट में नैनो सिम का उपयोग होता है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है।
ओपो एफ1एस में अपग्रेड की गई रैम के बाद अब इसे वीवो वी5 और जियोनी एस6एस से टक्कर मिल सकती है। वीवो वी5 की कीमत 17,890 रुपए है। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह मीडियाटेक एमटी6750 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। वीवो वी5 में 20-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि रीयर कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। नोकिया एंडरॉयड स्मार्टफोन एमडब्ल्यूसी 2017 में हो सकते हैं लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
जियोन एस6एस की कीमत 15,999 रुपए है और इसमें 5.5-इंच का आईपीएस फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह 1.3गीगाहर्ट्ज 6753 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,150एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और ओटीजी मौजूद हैं।