Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 3 करोड़ मोबाइल बिके: आईडीसी

$
0
0
smartphone-mnp

आईडीसी के अनुसार भारतीय बाजार में तीसरी तिमाही में मोबाइल फोन की बिक्री तीन करोड़ से अधिक हुई।


पहली बार भारत में स्मार्टफोन बाजार में साल की तीसरी तिमाही में मोबाइल फोन की बिक्री तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्प (आईडीसी) के आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। आईडीसी की त्रैमासिक मोबाइल फोन ट्रैकर रपट के मुताबिक 2016 की तीसरी तिमाही में कुल 3.23 करोड़ मोबाइल फोन की बिक्री हुई जोकि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 17.5 फीसदी अधिक है और साल दर साल इसने औसत वृद्धि दर के 11 फीसदी के आंकड़े को बरकरार रखा है।

आईडीसी इंडिया के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक (क्लाइंट डिवाइस) कार्तिक जे. ने बताया, “तीसरी तिमाही में मोबाइल फोन की बिक्री में बढ़ोतरी का मुख्य कारण त्यौहारी अवधि में हुई जोरदार बिक्री, चीन में अक्टूबर की छुट्टियों से पहले बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन का आयात और बड़े पैमाने पर लगे ऑनलाइन सेल का हाथ है।”

भारत में ऑनलाइन बिकने वाले फोन में सबसे ज्यादा लेनोवो के स्मार्टफोन की बिक्री हुई और यह कुल बिक्री का एक-चौथाई है। इसके बाद श्याओमी के फोन की सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिक्री हुई। कार्तिक आगे बताते हैं, “स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री में 31.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई और इसमें साल दर साल आधार पर 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इनमें चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन की बिक्री सबसे ज्यादा हुई।” भारत में व्हाट्सएप उपभोक्ताओं की संख्या 16 करोड़ से अधिक

भारतीय बाजार में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिलाकर सबसे ज्यादा सैमसंग की बिक्री हुई। सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी कुल 23 फीसदी है, जोकि 8 फीसदी की वृद्धि दर है। इसके बाद लेनोबो (मोटोरोला समेत) की स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी 9.6 फीसदी है।

रिलायंस जियो 6ठे स्थान पर बरकरार रहा है और इसकी बिक्री में 20.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि श्याओमी पहली शीर्ष पांच स्मार्टफोन कंपनियों में जगह बनाने में कामयाब रहा। वहीं, 4जी स्मार्टफोन की बिक्री में साल 2016 की तीसरी तिमाही में 24.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

आईडीसी इंडिया के बाजार विश्लेषक (क्लाइंट डिवाइस) जयपाल सिंह का कहना है, “रिलायंस जियो नेटवर्क के आने से 4जी स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी है। 2016 की तीसरी तिमाही में 10 में से सात 4जी स्मार्टफोन की बिक्री हुई। वहीं, ऑनलाइन बिकने वाले स्मार्टफोन में 10 में से नौ स्मार्टफोन 4जी थे।” 500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हो रहा काले धन को सफेद में कैसे बदलें


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles