
भारत में व्हाट्सएप के एक्टिव उपभोक्ताओं की संख्या 16 करोड़ से अधिक हो गई है। जो कि दुनिया में अन्य देशों के यूजर्स से अधिक है। वहीं व्हाट्सएप ने आज वीडियो कॉलिंग फीचर को भी लॉन्च किया है।
लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के ग्लोबली एक्टिव यूजर्स की संख्या एक बिलियन से भी अधिक है। व्हाट्सएप को 2014 में फेसबुक द्वारा अधिग्रहित किया गया था जिसके बाद इसमें कई खास फीचर्स को भी शामिल किया गया। जिनमें आज कंपनी द्वारा वीडियो कॉलिंग फीचर भी शामिल है। वहीं व्हाट्सएप द्वारा की गई घोषणा के अनुसार भारत में इसके यूजर्स की संख्या सबसे अधिक है। भारत में 96 प्रतिशत स्मार्टफोन में इस मैसेजिंग एप का उपयोग किया जा रहा है। जिसके बाद भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 160 मिलियन यानि 16 करोड़ से अधिक हो गई है।
व्हाट्सएप मैसेजिंग एप में उपभोक्ता उपभोक्ता न सिर्फ टेक्स्ट मैसेज और इमेज को सेंड व रीसीव कर सकते हैं। बल्कि कॉलिंग का भी उपयोग कर सकते हैं। वहीं व्हाट्सएप पर एक और नया फीचर वीडियो कॉल शामिल हुआ है जिसका उपयोग कर उपभोक्ता अपने किसी भी व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट पर वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। वीडियो कॉलिंग फीचर आने से इसके यूजर्स की संख्या में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है। व्हाट्सएप में उपयोग की गई वीडियो कॉलिंग सर्विस स्काइप और फेसबुक मैसेंजर की तुलना में उपयोग में काफी आसान है। भारत में व्हाट्सएप से दो साल में प्रत्येक महीने जुड़ने वाले यूजर्स की संख्या 3.5 मिलियन है। व्हाट्सएप ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग फीचर, जानें कैसे करें उपयोग
व्हाट्सएप के बिज़नेस डेवलेपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट नीरज अरोरा ने ने कहा कि किसी दूसरे देश के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। साथ ही उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन व्हाट्सएप से 8 बिलियन मैसेज भेजे गए। एक दिन में भेजे जाने वाले सबसे ज्यादा मैसेज का यह नया रिकॉर्ड है। साथ ही यह भी जानाकरी दी गई कि व्हाट्सएप पर 100 मिलियन से ज्यादा वॉयस कॉल हर रोज किए जाते हैं।
भारत में व्हाट्सएप को लॉन्च हुए 6 साल हो चुके हैं और इस दौरान इस एप में कई नए व उपयोगी फीचर्स से उपभोक्ताओं को रू-ब-रू कराया। उादहरण के तौर पर एप्पल आईफोन के आईमैसेज का उपयोग केवल उसी प्लेटफॉर्म पर किया जाता है जबकि व्हाट्सएप मैसेज का आदान-प्रदान आईओएस, एंडरॉयड और विंडोज प्लेटफॉर्म पर आसानी से किया जा सकता है। इसमें शामिल होने वाले नए फीचर्स में वॉयस कॉल, आॅडियो मैसेज, मीडिया शेयरिंग, डॉक्यूमेंट शेयरिंग और अब लॉन्च हुआ वीडियो कॉल फीचर है। वीडियो कॉलिंग फीचर इसके लिए बेहद ही लाभदायक साबित हो सकता है।
भारत में कई तकनीक, सर्विस और कंपनियां जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, एप्पल और गूगल काफी लोकप्रिय हो रही हैं। जो कि उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। यदि भारत में व्हाट्सएप की लोकप्रियता की बात करें तो इसका उपयोग लगभग प्रत्येक आयु वर्ग में किया जाता है। जिसमें कॉलेज के पढ़ने वाले छात्रों के साथ आॅफिस के कार्यो के लिए भी इसे उपयोग किया जा रहा है। यह मुफ्त मैसेजिंग सर्विस है और इसमें 10 भारतीय लोकल भाषाओं का उपयोग किया जा सकता है। जानें कैसे करें व्हाट्सएप ग्रुप चैट में किसी दोस्त को टैग