
ब्लैकबेरी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन डीटीईके50 और डीटीईके60 को लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 21,990 रुपए है।
आखिरकार ब्लैकबेरी ने भारतीय बाजार में एंडरॉयड आधारित दो नए स्मार्टफोन डीटीईके50 और डीटीईके60 को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन की कीमत 21,990 रुपए और 46,990 रुपए है। ब्लैकबेरी डीटीईके50 और डीटीईके60 में उपभोक्ताओं को प्राइवेसी के लिए अलर्ट सिस्टम की सुविधा दी गई हे। ब्लैकबेरी डीटीईके50 भारत में इस हफ्ते के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि ब्लेक्बेरी डीटीईके60 अगले हफ्ते सेल के लिए उपलब्ध होगा। ब्लैकबेरी डीटीईके60 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि डीटीईके50 में नदारद है। दोनों ही स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए डीटीईके सिक्योरिटी एप दिया गया है। इस एप्लिकेशन का लक्ष्य प्राइवेसी रिस्क के दौरान उपभोक्ताओं को अलर्ट मुहैया कराना है। वहीं कंपनी का कहना है कि इन स्मार्टफोन में बूटलोडर और सिक्योर बूट प्रोसेस को पहले से बेहतर किया गया है।
ब्लैकबेरी प्रिव के बाद डीटीईके50 और डीटीईके60 एंडरॉययड आॅपरेटिंग पर आधारित कंपनी के दूसरे व तीसरे स्मार्टफोन हैं। डीटीईके60 में डीटीईके50 की तुलना में और बेहतर फीचर्स का उपयोग किया गया है। जिनमें यूएसबी टाइस सी पोर्ट, बड़ी रैम और इंटरनल मैमोरी शामिल है। दोनों ही स्मार्टफोन डीटीईके50 और डीटीईके60 में प्रीलोडेड एप्स के तौर पर ब्लैकबेरी हब उपलब्ध है।
ब्लैकबेरी डीटीईके60 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का क्वाड एचडी स्क्रैच रेसिस्टेंट डिसप्ले दिया गया है। जबकि डीटीईके50 में 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम और डुअल ग्लास पैनल डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाडाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता हैं इसमें एड्रीनो 530 दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम उपलब्ध है। इससे पहले स्नैपड्रैगन 820 का उपयोग शाओमी मी5, लेनोवो जेड2 प्लस, एलजी जी5, मोटो जेड और वनप्लस 3 में किया गया है। वहीं डीटीईके60 में 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
डीटीईके60 में फोटोग्राफी के लिए 21-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें आॅटो फोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो मोशल एचडी वीडियो की सुविधा उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अन्य कैमरा फीचर्स के तौर पर डीटीईके60 में पीडीएएफ, एचडीआर, फास्ट फोकस लॉक, पैनोरामा, लाइव फिल्टर, फेस डिटेक्शन, वीडियो इमेज स्टैब्लाइेजेशन, 4एक्स डिजिटल जूम और डुअल टोन एलईडी फ्लैश दिए गए हैं।
वहीं डीटीईके60 ब्लैकबेरी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें फास्ट चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 3.0 के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 26 घंटे का टॉकटाइम और 17 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर यूएबसी ओएटीजी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी दिए गए हैं। ब्लैकबेरी डीटीईके60 को भारतीय बाजार में एचटीसी 10, एलजी जी5 और सैमसंग गैलेक्सी एस7 से टक्कर मिल सकती है।
ब्लैकबेरी डीटीईके50 के स्पेसिफिकेशन
ब्लैकबेरी डीटीईके50 अल्काटेल आइडल 4 का रीब्रांडिंग वर्जन है और इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन एक सामन हैं। ब्लैकबेरी डीटीईके50 में 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसमें फिंगरप्रिंट के निशान से बचने के लिए आॅयल रेसिस्टेंट कोटिंग की गई है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम 617 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। अन्य कैमरा फीचर्स के तौर पर टच टू फोकस, फेस डिटेक्शन, वीडियो इमेज स्टेब्लाइजेशन,पैनोरामा और लाइव फिल्टर दिए गए है।
डीटीईके50 में पवार बैकअप के लिए 2,610एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार 17 घंटे का टॉकटाइम और 12.8 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा 40 घंटे का आॅडियो प्लेबैक और 8 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित डीटीईके50 को कीमत के आधार पर शाओमी मी 5 और लेईको ले मैक्स 2 से टक्कर मिल सकती है।