
शाओमी ने रेडमी 4ए के साथ ही दो और नए स्मार्टफोन रेडमी 4ए और रेडमी 4 प्राइम को भी लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।
काफी समय से शाओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी 4ए के बारे में कई जानकारियां व खुलासे सामने आ रहे हैं। वहीं कंपनी ने सभी चर्चाओं व खुलासों पर विराम लगाते हुए आखिरकार रेडमी 4 सीरीज में दो और नए स्मार्टफोन रेडमी 4ए और रेडमी 4 प्राइम को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इन स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च किया गया है। रेडमी 4ए कंपनी के रेडमी 4 सीरीज का कम कीमत वाला स्मार्टफोन है जिसकी कीमत आरएमबी 499 यानि लगभग 5,000 रुपए है। वहीं रेडमी 4 प्राइम की कीमत आरएमबी 899 यानि लगभग 9,000 रुपए है। जबकि रेडमी 4 को आरएमबी 699 यानि लगभग 7,000 रुपए में लॉन्च किया गया था।
शाओमी रेडमी 4ए के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रेडमी 4एस में कम कीमत का स्मार्टफोन है। मेटल बॉडी से बने इस स्मार्टफोन में 720पी रेजल्यूशन के साथ 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 1.4गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स-ए53 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एड्रीनो 308 जीपीयू दिया गया है। रेडमी 4ए में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिय गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। एंडरॉयड मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्अफोन में पावर बैकअप के लिए 3,120एमएएच की बैटरी दी गई है। किंतु फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा नदारद है। यह स्मार्टफोन गोल्ड और रोज गोल्ड वेरियंट में उपलब्ध होगा।
रेडमी 4 प्राइम के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रेडमी 4 प्राइम में पिछले स्मार्टफोन रेडमी 4 की तुलना में उच्च श्रेणी का स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। रेडमी 4 प्राइम में 1080पी रेजल्यूशन वाला 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 620 चिपसेट के साथ 2.0गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एड्रीनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी 4 प्राइम में डुअल टोन डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा उपलब्ध है।
यदि रेडमी 4ए और रेडमी 4 प्राइम की तुलना रेडमी 4 से करें तो रेडमी 4 में 2.5डी कर्व्ड के साथ 1920×1080पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग कर सकते हैं। रेडमी 4 में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश और फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस दिया गया है। वहीं 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 4,100एमएएच की बैटरी है। रेडमी 4 में प्राइमरी कैमरा के बिल्कुल नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट उपलब्ध है।