Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एयरटेल ने लॉन्च किया अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग और मुफ्त इनकमिंग कॉल के लिए पैक

$
0
0
airtel-4g-services

दिवाली के मौके पर एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए खास पैक लॉन्च किया है। जिसके अंतर्गत आपको अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं।


यदि आप देश से बाहर ट्रिप पर जा रहे हैं तो अब आपको ऐसे में रोमिंग के दौरान आने वाले खर्चे से परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही खास अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक लॉन्च किया है। इस पैक के अंतर्गत भारत में कॉल करने के लिए मुफ्त मिनट, मैसेज, इनकमिंग कॉल और डाटा का लाभ मिलेगा। एयरटेल का यह पैक 10 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध होगा। यह पैक कवेल 10 दिन ही नहीं बल्कि 30 दिन की वैधता के साथ भी उपलब्ध है।

एयरटेल के अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक की कीमत पर नजर डालें तो इसमें सिंगापुर और थाईलैंड के लिए उपलब्ध कराए गए पैक की कीमत 1,119 रुपए है। जिसमें आपको अनलिमिटेड मुफ्त इनकमिंग कॉल के अलावा 2जीबी डाटा और भारत में कॉल करने के लिए 250 मिनट और 100 एसएमएस मुफ्त प्राप्त होंगे। वहीं इस पैक पर मिलने वाले आॅफर के समाप्त होने पर आपको 3 रुपए प्रति एमबी चुकाने होंगें जबकि भारत में कॉल करने के लिए 3 प्रति मिनट देने होंगे।

इसके अलावा इस पैक को अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के लिए उपलब्ध कराया गया है। जिसकी कीमत 2,999 रुपए है। इस पैक में उपभोक्ता अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल के साथ ही 2जीबी डाटा का भी लाभ उठा सकते हैं। वहीं इसमें भारत में कॉल करने के लिए आपको 250 मिनट और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। जिसके बाद भारत व लोकल क्षेत्रों में कॉल के लिए 3 रुपए प्रति मिनट चुकाने होंगे। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का तीसरा दिन: लेनोवो लैपटॉप और वायरलैस राउटर के साथ ही कई और डिवाइस हैं आज डील में

इसके साथ ही एयरटेल का यह अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक दुबई के लिए पेश किया गया है। जिसकी कीमत 2,999 रुपए है। जहां अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में इस पैक में समान आॅफर ​और लाभ दिए गए हैं वहीं दुबई में यह थोड़ा सा अलग है। इसमें इन​कमिंग कॉल पर 250 मिनट मुफ्त और इसके बाद भारत में लोकल क्षेत्रों में कॉल करने के लिए 10 रुपए प्रति मिनट भुगतान करना होगा।

गौरतलब है कि एयरटेल ने सितंबर के अंत में अंतर्राष्ट्रीय रेामिंग पैक के लॉन्च होने की जानकारी दी थी। जिससे जुड़े बयान में कंपनी ने कहा था कि “लोकप्रिय स्थलों के लिए भारत में और स्थानीय देश में कॉल करने की दरें कम करके तीन रुपये प्रति मिनट तक कर दी गई हैं।” कंपनी ने यह भी कहा कि पैक डाटा खत्म होने के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग डाटा के लिए प्रति एमबी तीन रुपये का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट का पैक लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 1,199 रुपए है। इसमें उपभोक्ता असीमित कॉल और इंटरनेट उपयोग के अलावा उपभोक्ता को 100 एसएमएस प्रत्येक दिन मुफ्त प्राप्त होंगे। वहीं 1जी, जी, 3जी और 4जी डाटा की सुविधा के अलावा विंक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध होगा। जहां उपभोक्ता म्यूजिक और मूवी का आनंद ले सकते हैं। एयरटेल देगा 1199 रुपए में अनमिलिटेड कॉल और इंटरनेट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles